जोशीमठ: "जब घर टूटकर गिर जाएगा तब लेंगे एक्शन"- SDM

जोशीमठ: उत्तराखंड के जोशीमठ की दीवारें दरक रहीं हैं और पूरा शहर जमीन में धंस रहा है. आलम ये है कि वहाँ घरों की दीवारों को चीरकर पानी बह रहा है. बदरीनाथ धाम से महज 50 किलोमीटर दूर स्थित जोशीमठ से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो पूरे देश को हैरान कर रही हैं. लैंडस्लाइड और दरकती दीवारों की वजह से कई इलाकों में लोग दहशत में जी रहे हैं. घरों की दरारें पूरी नींद लेने नहीं दे रही हैं. लोग घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं.

 

डीएम, एसडीएम और तहसील का रवैया

आपको बता दें, जोशीमठ की इस आपदा में वहाँ लोगों की ज़िंदगी में तबाही आ गई है. वैसे पूरे मामले को लेकर सरकार सक्रीय नज़र आ रही है. बता दें, CM पुष्कर धामी ने प्रभावित 600 परिवारों को तत्काल वैकल्पिक आवास भेजने का आदेश दिया है. लेकिन ऐसे में लोगों का कहना है कि बीते 1 साल से डीएम, एसडीएम और तहसील के अधिकारियों से वे सभी गुहार लगा रहे हैं. पर उनका कहना है कि कोई एक्शन तभी लिया जाएगा जब मकान टूट कर गिर जाएंगे. देखिए वीडियो.

 

CM राहत कोष से दी जाएगी मदद

कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने भी स्थिति का जायजा लेने के लिए जोशीमठ के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष थे। प्रीतम सिंह जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन का निरीक्षण करेंगे। प्रभावित परिवारों से भी मिलेंगे। चमोली जिला सरकार ने कहा कि जिन परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और रहने योग्य नहीं हैं या बेघर हुए उन, परिवारों को CM राहत कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी। अगले 6 महीने के लिए 4000 रुपये प्रति परिवार दिया जाएगा। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा था कि लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

Tags

administrationBigg Boss 11Chief Minister Pushkar Singh DhamiJoshimathjoshimath crackJoshimath newsjoshimath sunken landland sinking in Joshimathland sinking in uttarakhandUttarakhanduttarakhand joshimathuttarakhand news"water from joshimath groundउत्तराखंडउत्तराखंड की खबरेंउत्तराखंड में धंस रही जमीनजोशीमठजोशीमठ की खबरेंजोशीमठ जमीन से पानीजोशीमठ दरारजोशीमठ धंसी जमीनजोशीमठ भूधंसावजोशीमठ में धंस रही जमीन
विज्ञापन