September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जोशीमठ: भू- धंसाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक, 4 केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद
जोशीमठ: भू- धंसाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक, 4 केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

जोशीमठ: भू- धंसाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक, 4 केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 13, 2023, 1:01 pm IST

नई दिल्ली। जोशमीठ में आई आपदा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को प्रभावित इलाकों की स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें शाह ने भू- धंसाव के कारण असुरक्षित हो चुके इलाकों को देखने के अलावा लोगों को आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए अभी तक क्या कदम उठाए गए इसकी जानकारी ली। इस दौरान नितिन गडकरी, आर.के.सिंह, भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया दौरा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इससे एक दिन पहले बुधवार को भू- धंसाव प्रभावित इलाकों का दौरा करके हालात का जायजा ले चुके है। सीएम ने दौरे के बाद प्रभावित लोगों के लिए अंतरिम सहायता देने की घोषणा की।

मीडिया से बातचीत करते हुए धामी ने कहा था कि जोशीमठ में चिह्नित हो चुके असुरक्षित भवनों में से केवल दो होटल को ही अभी तोड़ा जाएगा, इसका फैसला भी सभी की सहमति से लिया जाएगा। इसके अलावा राहत और पुनर्वास के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें सभी प्रमुख वर्गों के लोगों को सम्मिलित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोगों को अस्थायी शिविरों में किया शिफ्ट

बता दें जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू- धंसाव के कारण 723 भवनों को चुना गया है, जिनमें से अभी तक 148 परिवारों को अस्थायी राहत शिविरों तक पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा दो होटल माउंट व्यू और मलारी इन को गिराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जोशीमठ में करीब एक दर्जन घर खतरे की जद में है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन