नई दिल्ली. JoSAA Fifth Round Counselling 2019 Results: आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए द जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने पांचवें राउंड काउंसलिंग 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जेओएसएए काउंसलिंग के पांचवें राउंड के लिए आवेदन किया था, वे जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.josaa.nic.in पर जाकर जोसा फिफ्थ राउंड काउंसलिग रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. जेओएसएए पांचवें राउंड का रिजल्ट देखने के बाद स्टूडेंट अलॉटमेंट लिस्ट देख सकेंगे. इसके बाद उन्हें पता चल जाएगा कि IIT, NIT, IIEST, IIIT और GFTI इंस्टिट्यूट्स में उन्हें सीट अलॉट हुई है या नहीं.
जिन अभ्यर्थियों का जेओएसएए पांचवें राउंड काउंसलिग रिजल्ट एलॉटमेंट लिस्ट में नाम आया है, उन्हें अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा. 13 से 14 जुलाई के बीच रिपोर्टिंग सेंटर पर अभ्यर्थी अपना डॉक्यूमेंट वेरिफाई करा सकते हैं. वहीं जो स्टूडेंट अपना एडमिशन कैंसल कराना चाहते हैं, वो भी जेओएसएए रिपोर्टिंग सेंटर पर एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करते हुए एडमिशन कैंसलेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जोसा छठा राउंड काउंसलिंग रिजल्ट सीट एलोकेशन लिस्ट 2019 16 जुलाई को रिलीज की जाएगी. बीते 6 जुलाई को जोसा थर्ड राउंड और 10 जुलाई को चौथे राउंड का काउंसलिंग रिजल्ट जारी किया गया था.
ऐसे देखें जेओएसएए पांचवें राउंड काउंसलिंग सीट एलोकेशन रिजल्ट 2019 (How To Check JoSAA Fifth Round Seat Allotment Result 2019)
– JoSAA पांचवें राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2019 देखने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले द जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट www.josaa.nic.in पर जाएं.
– जेओएसएए वेबसाइट होमपेज पर दिख रहे View Seat Allotment Results of Round 5 लिंक पर क्लिंक करें.
– इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें स्टूडेंट जरूरी जानकारियां डालें और फिर SUBMIT पर क्लिक करें.
– इसके बाद JoSAA पांचवें राउंड काउंसलिंग सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
– स्टूडेंट जेओएसएए काउंसलिंग रिजल्ट 2019 एलॉटमेंट स्टेटस और एलॉटमेंट लेटर की एक कॉपी डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…