Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बांके बिहारी मंदिर में आस्था के नाम पर मजाक, चरणामृत समझकर गंदा पानी पी रहे लोग, वीडियो वायरल

बांके बिहारी मंदिर में आस्था के नाम पर मजाक, चरणामृत समझकर गंदा पानी पी रहे लोग, वीडियो वायरल

नई दिल्लीः भारत में हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान को मानता है, इनमें से कुछ लोग भक्ति में इतने लीन हो जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि वो क्या कर रहे हैं। भगवान कृष्ण को लेकर ऐसी ही दीवानगी घर में लड्डू गोपाल रखने वाले लोगों में भी देखने को मिलती […]

Advertisement
Banke Bihari Mandir
  • November 4, 2024 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः भारत में हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान को मानता है, इनमें से कुछ लोग भक्ति में इतने लीन हो जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि वो क्या कर रहे हैं। भगवान कृष्ण को लेकर ऐसी ही दीवानगी घर में लड्डू गोपाल रखने वाले लोगों में भी देखने को मिलती है। आज हम जिस वीडियो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसमें भक्त गलतफहमी के चलते गंदा पानी पीते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मथुरा के वृंदावन से सामने आया है, जिसमें दीवार पर बनी हाथी की आकृति से निकल रहे पानी को लोग चरणामृत समझकर पी रहे हैं, लेकिन असल में यह पानी कुछ और ही है।

चरणामृत समझकर गंदा पानी पी रहे लोग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कतार में खड़े लोग दीवार पर बनी हाथी की आकृति से निकल रहे पानी को अपनी हथेली में लेकर पी रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे अपने सिर पर भी लगा रहे हैं। इनमें से कुछ लोग इस पानी को कप में भरकर घर ले जाते हुए भी नजर आ रहे हैं। आमतौर पर लोग चरणामृत लेकर ऐसा करते हैं।

गंदा पानी कहां से आ रहा है?

हालांकि, लोग जिस पानी को पवित्र चरणामृत समझकर पी रहे हैं वह दरअसल एसी से निकलने वाला पानी है। बांके बिहारी मंदिर में एक यूट्यूबर ने यह वीडियो शूट किया और बाद में मंदिर प्रशासन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। बताया गया कि छत के पानी को निकालने के लिए हाथी या इसी तरह की तस्वीर जैसी नालियां बनाई गई हैं, जिनसे पानी रिसता है। एसी से निकलने वाला पानी भी इन्हीं के जरिए नीचे आता है। अब कुछ भक्त इसे चरणामृत समझकर पीने लगते हैं। उन्हें देखकर पीछे खड़े लोग भी ऐसा ही करते हैं।

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे भक्तों की भक्ति से जोड़ रहे हैं, तो कुछ लोग इस बहाने अंधविश्वास पर भी निशाना साधते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग भक्ति और अंधभक्ति में फर्क बताने की कोशिश कर रहे हैं।

Also Read- कैसे चुना जाता है दुनिया के सबसे ताकतवर देश का राष्ट्रपति, जानें अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया आसान शब्दों में

मंदिर पर हुआ हमला, खालिस्तानी हिंदुओं को ललकार रहे है, आखिर सांसद ने क्यों दी चेतावनी?

Advertisement