नई दिल्लीः इजरायल और फलीस्तीन के बीच युद्ध लगातार पांचवे दिन भी जारी है। इजरायल फलीस्तीन के ठिकानों को निशान बना रहा है। वहीं हमास की तरफ से शांति वार्ता का प्रस्ताव भी दिया गया लेकिन इजरायल ने इसे दरकिनार करते हुए फलीस्तीन को सबक सिखाने का ठान लिया। इजरायल गाजा पट्टी पर रॉकेट और मिसाइलें लगातार दाग रहा हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के समर्थन में बड़ा बयान दे दिया हैं।
क्या बोलें जो बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसकी जानकारी खुद बाइडन ने एक्स पर दी। एक्स पर राष्ट्रपति बाइडन ने लिखा कि मैंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ इजरायल में जारी आतंकवादी हमले की स्थिति पर चर्चा करने और अगले कदमों का निर्देश देने के लिए बैठक की। हम इस्राइल का समर्थन करते हैं और हम इजरायली पीएम नेतन्याहू के संपर्क में हैं। हम निर्दोषों नागरिकों की सुरक्षा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल में 1000 से अधिक नागरिकों की हत्या की गई। वहीं मृतकों में 14 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं लेकिन यहूदियों के लिए यह नया नहीं है, यह दुख की बात है। हमास के द्वारा किए गए हमले के कारण दर्दनाक यादें और सदियों से जारी यहूदी विरोधी भावनाओं को सामने ला दिया है।
हम इजरायल के नागरिकों को मदद करेंगे- बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आगे अपने बयान में कहा कि हम इजरायल के साथ खड़े है। हम इजरायल के नागरिकों की देखभाल और सुरक्षा के लिए हर संभव मदद करेंगे। हमास, फलीस्तीनियों के सम्मान में खड़ा है और उसका उद्देश्य यहूदियों की हत्या और इजरायल का विनाश हैं। आगे उन्होंने कहा कि इजरायल को जवाब देने का पूरा हक। इस कृत्य का जवाब दिया जाना चाहिए।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…