गांधीनगर. अमेरिकी वायुसेना के प्रमुख जनरल डेविड एल गोल्डफिन ने आज जोधपुर एयरबेस में भारत में तैयार किए गए लड़ाकु विमान तेजस में उड़ान भरी. जनरल गोल्डफिन गुरुवार से भारत की यात्रा पर हैं. बताते चलें कि बीते साल नवंबर में सिंगापुर के रक्षा मंत्री क्लाइकोंडा एयरबेस में तेजस की सवारी कर चुके हैं. लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानि तेजस को भारत में ही हिन्दुतान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया है. तेजस को 1 जुलाई 2016 को वायुसेना में शामिल किया गया था. इसकी लंबाई 13.2 मीटर और वजन 5680 किलोग्राम है. यह विमान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. ये लेजर गाइडेड बम से हमला करने में भी सक्षम है.
गौरतलब है कि तेजस में सवार होकर विमान के निर्माण में लगे लोगों का मनोबल बढ़ाने वाले गोल्डफिन ने भारत पहुंचते ही अपनी फेसबुक वाल पर लिखा कि ‘दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच पहले से ही अच्छे संबंध हैं. मैं इसको और मजबूत बनाने की कोशिश करूंगा.’ अपने पोस्ट में उन्होंने सी-17 ग्लोबमास्टर ट्रांसपोर्ट विमान के इस्तेमाल को लेकर भी चर्चा की.
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत विश्व के दूसरे सबसे बड़े विमान को संचालित करता है इससे उसके इलाके में सैन्य गतिविधियों को जरूरत के अनुसार मदद मिली है. बताते चलें कि सी- 17 ग्लोबमास्टर काफी बड़ा विमान है. इसमें भारी भरकम सैन्य समान और टैंक को आसानी से ले जाया जा सकता है. यही वह विमान है जिसकी मदद से पाकिस्तान और चीन की सीमा से सटे रिमोट एरिया में भी सेना आराम से पहुंच सकती है.
लड़ाकू विमान सुखोई 30 में उड़ान भरने वाली पहली महिला रक्षामंत्री बनीं निर्मला सीतारमण
उड़ते प्लेन में पायलट ने किया एयरहोस्टेस प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…