Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेप के दोषी आसाराम को कोर्ट ने किन धाराओं में सुनाई कितनी सजा, जानिए

रेप के दोषी आसाराम को कोर्ट ने किन धाराओं में सुनाई कितनी सजा, जानिए

आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप केस में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 1972 में अहमदाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर मुटेरा कस्बे में अपनी पहली कुटिया बनाने वाले आसाराम ने बहुत कम समय में ही बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया. 2016 में आयकर विभाग ने उसकी 2300 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया था. आसाराम के दुनियाभर में करीब 400 आश्रम हैं.

Advertisement
jodhpur court Sentenced lifetime punishment to asaram
  • April 25, 2018 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोधपुर. नाबालिग लड़की से रेप केस में जेल में बंद कथावाचक की सारी जिंदगी अब सलाखों के पीछे ही कटेगी. जोधपुर की स्पेशल कोर्ट ने आसाराम को नाबालिग लड़की से रेप केस में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही आसाराम के राजदार शिल्पी और शरतचंद्र को दोषी ठहराते हुए 20-20 साल की सजा सुनाई है. इस केस में आसाराम के प्रमुख सेवादार शिवा और रसोइया प्रकाश को कोर्ट ने बरी कर दिया है. आश्रमों का भारी साम्राज्य खड़ा करने वाला कथावाचक अब ताउम्र जेल में ही रहेगा.

दरअसल, यूपी के शाहजहांपुर जिले की एक लड़की ने 2013 में आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद काफी मशक्क्त के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. तभी से आसाराम जेल में बंद है. नाबालिग से रेप के मामले में जज मधुसूदन शर्मा ने जैसे ही सजा का ऐलान किया, आसाराम फूट- फूटकर रो पड़ा. उसने अपना सिर पकड़ लिया और निढाल हो गया. इससे पहले जब जज ने उसे दोषी करार दिया तो वह हंसा और राम नाम की माला जपने लगा. उसने अपनी उम्र का हवाला देते हुए रहम की गुहार लगाई और वकीलों से कहा कि कुछ तो बोलें.

आसाराम को संविधान की इन धाराओं के तहत सजा का ऐलान किया गया है.
– 370(4) मानव तस्करी -कोर्ट ने 10 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना लगाया है.
– 342 जबरन रास्ता रोकना- एक साल की कैद और 1 हज़ार का जुर्माना
– 506 जान से मारने की धमकी- एक साल की कैद और 1 हज़ार का जुर्माना
– 376 (2) F- ऐसी लड़की का रेप करना जो आपके संरक्षण में हो। उम्रकैद ( मरते दम तक) एक लाख का जुर्माना
– 376 D- गैंग रेप- उम्रकैद ( मरते दम तक) एक लाख का जुर्माना
– JJACT 23- 6 महीने की क़ैद

भक्तों को रेप के आंसू रुलाने वाला आसाराम उम्रकैद की सजा सुन सिर पकड़कर रोया

ब्रेकिंग न्यूज: रेप केस में आसाराम बापू को उम्रकैद, आजीवन जेल में रहेगा अय्याश बाबा

Tags

Advertisement