पुलिस में नौकरी, रेप का केस, फिर पहचान बदल… हाथरस वाले भोले बाबा का कहानी!

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है, मरने वालों लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

भोले बाबा का चल रहा था प्रवचन

हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा का यह प्रवचन चल रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए हाथरस और आसपास के जिलों के करीब 15 हजार श्रद्धालु वहां पहुंचे थे. हाथरस के डीएम ने बताया कि एसडीएम ने इस कार्यक्रम की अनुमति दी थी. यह एक निजी कार्यक्रम था. सुरक्षा के लिए यहां पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन कार्यक्रम के अंदर की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जानी थी.

यौन शोषण का आरोपी है बाबा!

बताया जा रहा है कि भोले बाबा उर्फ सूरज पाल यौन शोषण समेत पांच अन्य गंभीर मुकदमों का आरोपी है. वो पहले यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल था. जानकारी के मुताबिक नौकरी के दौरान उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लिखा गया था. इसके बाद उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त किया गया था. जेल से छूटने के बाद सूरज पाल ने अपना नाम और पहचान बदल ली और बाबा बन गया.

बता दें कि भोले बाबा का पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले साल एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में वह भोले बाबा के कार्यक्रम में शामिल होते हुए दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

हाथरस में बाबा के प्रवचन में क्यों मची भगदड़…. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल

Tags

Bhole Babahathrashathras newshathras stampedeinkhabarup newsइनखबरभोले बाबायूपी न्यूजहाथरस
विज्ञापन