Advertisement

JNUSU Election: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में चारों पोस्ट पर लेफ्ट का कब्जा, एबीवीपी का नहीं खुला खाता

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए एबीवीपी को चारों पोस्ट पर हरा दिया है। बता दें कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के पद पर लेफ्ट उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है तो वहीं महासचिव पद भी लेफ्ट समर्पित बीएपीएएसए के उम्मीदवार ने जीत अपनी झोली में […]

Advertisement
JNUSU Election: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में चारों पोस्ट पर लेफ्ट का कब्जा, एबीवीपी का नहीं खुला खाता
  • March 25, 2024 6:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए एबीवीपी को चारों पोस्ट पर हरा दिया है। बता दें कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के पद पर लेफ्ट उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है तो वहीं महासचिव पद भी लेफ्ट समर्पित बीएपीएएसए के उम्मीदवार ने जीत अपनी झोली में कर लिया। आईए देखते हैं जीते हुए उम्मीदवारों के नाम

अध्यक्ष पद पर धनंजय की जीत

धनंजय (लेफ्ट)- 2598
उमेश चन्द्र अजमीरा (एबीवीपी)- 1676
विश्वजीत मिंजी (बीएपीएएसए)- 398
अभिजीत कुमार- 58
अफरोज आलम- 36
जुनैद रजा- 283
सार्थक नायक- 113
आराधना- 245
नोटा- 142

उपाध्यक्ष पद पर अविजीत का कब्जा

अविजीत घोष (लेफ्ट)- 2409
दीपिका शर्मा (एबीवीपी)- 1482
मोहम्मद अनस ए. (बीएपीएएसए)- 861
अंकुर राय- 814

महासचिव पद पर प्रियांशी का कब्जा

प्रियांशी आर्य (बीएपीएएसए, वाम समर्थित) – 2887
अर्जुन आनंद (बीएपीएएसए) – 1961
फरीन जैदी – 436
नोटा- 197

संयुक्त सचिव पद पर मो साजिद की जीत

मो. साजिद (लेफ्ट) – 2574
गोविंद दांगी (एबीवीपी) – 2066
रूपक कुमार सिंह (बीएपीएएसए) – 539
नोटा- 353

रिकॉर्ड स्तर पर हुआ मतदान

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चार साल बाद आयोजित किए गए छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार को 73 फीसदी वोटिंग हुई थी, जो 12 वर्षों में सबसे ज्यादा है। चार साल के अंतराल के बाद हुई वोटिंग के दौरान 7,700 से ज्यादा रजिस्टर्ड मतदाताओं ने सीक्रेट वोटिंग के जरिए अपना वोट डाला था।

लेफ्ट ने इन्हें बनाया था उम्मीदवार

यूनाइटेड लेफ्ट में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन शामिल थे। लेफ्ट ने अध्यक्ष पद के लिए धनंजय, उपाध्यक्ष के लिए अविजीत घोष और संयुक्त सचिव के लिए के लिए मोहम्मद साजिद को उम्मीदवार बनाया था।

Advertisement