नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू कैंपस में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया. जेएनयू कैंपस में विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की जा रही है. इस मूर्ति का अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है. गुरुवार को जेएनयू कैंपस में मौजूद स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ किसी शरारती तत्व ने तोड़-फोड़ कर दी. साथ ही मूर्ति के नीचे ‘भगवा जलेगा’ भी लिख दिया. हालांकि इसके पीछे किसका हाथ है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. जेएनयू प्रशासन इसकी जांच में जुटा है.
पिछले साल ही दिल्ली के जेएनयू कैंपस में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित किए जाने का फैसला लिया गया था. वाम विचारधारा से प्रेरित जेएनयू छात्र संघ ने इसका विरोध भी किया था. छात्रों का कहना था कि लाइब्रेरी के खर्च में कटौती कर यूनिवर्सिटी कैंपस में विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की जा रही है, जो कि गलत है.
यदि मूर्ति स्थापित करनी है तो इसका फंड कहीं ओर से आना चाहिए. यह प्रतिमा जेएनयू प्रशासनिक खंड के दाहिनी ओर पंडित जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति के सामने स्थापित की जा रही है. हालांकि जेएनयू प्रशासन ने लाइब्रेरी बजट में कटौती कर मूर्ति स्थापित करने की खबरों का खंडन किया था.
दूसरी ओर जेएनयू कैंपस में पिछले 15 दिनों से छात्र-छात्राएं हॉस्टल, मेस एवं अन्य फीस में बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन कर रहे थे. जेएनयू प्रशासन ने हॉस्टल फीस में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी थी. साथ ही मेस एवं अन्य सर्विस चार्ज भी बढ़ा दिए थे. हालांकि स्टूडेंट्स के आंदोलन के बाद सरकार ने बुधवार को बढ़ी हुई फीस का आंशिक भाग वापस लेने का फैसला ले लिया.
Also Read ये भी पढ़ें-
जेएनयू छात्रों के आगे झुकी केंद्र सरकार, फीस वृद्धि और ड्रेस कोड का फैसला लिया वापस
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…