Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU SU Election Results 2019: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के कारण चुनाव नतीजों में देरी

JNU SU Election Results 2019: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के कारण चुनाव नतीजों में देरी

JNU SU Election Results 2019: दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) को 17 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव के रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी है. हालांकि जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है लेकिन परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे.

Advertisement
JNU student union elections begins
  • September 7, 2019 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. JNU SU Election Results 2019: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनावों के लिए वोटों की गिनती शनिवार को स्टूडेंट्स और एडमिनिस्ट्रेशन के बीच गतिरोध के कारण 11 घंटे की देरी के बाद शुरू हुई. इस बात की जानकारी वार्सिटी चुनाव समिति ने दी.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव के रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी है. मामले की सुनवाई अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर कहा है कि अगले आदेश तक जेएनयू छात्र संघ के रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को जेएनयू को 17 सितंबर तक चुनाव परिणामों को अधिसूचित करने से रोक दिया, इसके बाद छात्रसंघ चुनाव समिति (ईसी) और सभी दलों के बीच 10 बजे के आसपास एक बैठक में मतगणना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. जेएनयू ईसी के अध्यक्ष शशांक पटेल ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया रात 11:55 बजे शुरू हुई.

जेएनयू के दो छात्रों ने दिल्ली अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स संघ में काउंसलर के चुनाव के लिए उनके नामांकन को अवैध तरीके से खारिज किया गया. याचिकाओं में कहा गया है कि चुनाव समिति ने बिना किसी कोई वजह बताए नामांकन को खारिज कर दिया. दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

जेएनयूएसयू के शुक्रवार को हुए मतदान में 67.9 फीसदी मतदान हुआ, जो सात साल में सबसे ज्यादा माना जा रहा है. इससे पहले, परिणाम रविवार को घोषित किए जाने थे. इलेक्शन कमेटी ने तय किया है कि मतगणना जारी रहेगी. लेकिन अंतिम नतीजों की घोषणा नहीं किया जाएगा.

JNU Entrance Final Answer Key Released: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम फाइनल आंसर की जारी, ntajnu.nic.in पर करें चेक

ABVP ने DUSU और JNUSU छात्रसंघ चुनाव के लिए उतारा अपना पैनल, इन उम्मीदवारों पर होगा दारोमदार

Tags

Advertisement