Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्लीः JNU स्टूडेंट्स का आरोप- कैंपस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने से रोका

दिल्लीः JNU स्टूडेंट्स का आरोप- कैंपस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने से रोका

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्टूडेंट्स के एक ग्रुप विवेकानंद विकास मंच ने पुलिस में शिकायत की कि उन्हें जन्माष्टमी का पर्व मनाने से रोकने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि बाद में विवि में शांति सेे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.

Advertisement
JNU Janmashtami
  • September 4, 2018 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र-छात्राओं के एक समूह ने आरोप लगाया है कि उन्हें जन्माष्टमी का पर्व मनाने से रोकने की कोशिश की गई. उनके द्वारा लगाए पोस्टर भी फाड़े गए जिससे  उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन विवेकानंद विकास मंच ने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस से लिखित शिकायत भी की है. हालांकि ग्रुप ने बाद में यह स्वीकार भी किया कि उन्होंने जन्माष्टमी मनाई और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि हमें विवेकानंद विकास मंच से लिखित शिकायत मिली है, लेकिन इसे एफआईआर में नहीं बदला गया है. उन्होंने बताया कि ये महज एक छोटी से घटना है और विश्वविद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शांति से मनाया गया. विवेकानंद विकास मंच द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि हमने 28 अगस्त को विवि में परिसर जन्माष्टमी सेलिब्रेशन के लिए पोस्टर लगाए थे. जिसमें सूचित किया गया था कि जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. लेकिन 2 सितंबर को हमने पाया कि कई जगहों से पोस्टर हटा दिए गए.  ये बैन पोस्टर जेएनयू के चुनाव कमेटी के चीफ हिंमांशू कुलश्रेष्ठ के द्वारा हटाए गए.

गौरतलब है कि 3 सितंबर को देश भर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन किए लेकिन इसी बीच जेएनयू के स्टूडेंट्स के समूह ने शिकायत की कि उन्हें जन्माष्टमी मनाने से रोका गया और उनके द्वारा लगाए गए पोस्टर भी फाड़ दिए गए. हालांकि बाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शांति से मनाई गई. 

यह भी पढ़ें- JNU छात्र उमर खालिद बोले- सांभाजी भिड़े और मिलिंद एकबोटे की जगह मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही पुलिस

Krishna Janmashtami 2018: अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड ने कृष्ण जन्माष्टमी पर दिया ये संदेश, देखें Video

 

 

Tags

Advertisement