Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जेएनयू प्रोफेसर छेड़छाड़ मामला: छात्रों ने पुलिस पर लगाया आरोपी प्रोफेसर अतुल जोहरी को बचाने का आरोप

जेएनयू प्रोफेसर छेड़छाड़ मामला: छात्रों ने पुलिस पर लगाया आरोपी प्रोफेसर अतुल जोहरी को बचाने का आरोप

जवाहरलाल विश्वविद्यालय (JNU) के प्रोफेसर के खिलाफ छेड़खानी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. जेएनयू के छात्रों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में आरोपी प्रोफेसर को बचाने के कोशिश कर रही है. पुलिस आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ आठ मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है.

Advertisement
  • March 19, 2018 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न मामले में फसे जेएनयू के प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. जेएनयू लाइफ सांइस डिपार्टमेंट के छात्र ने एलान किया है कि वो आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी को लेकर वसंत कुंज में मार्च निकालेंगे. जेएनयू के छात्रों का ये भी आरोप है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में आरोपी प्रोफेसर को बचाने के कोशिश कर रही है. छात्रों का आरोप है कि पुलिस आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ आठ मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. वहीं इस मामले में JNU टीचर्स ने भी दिल्ली साउथ वेस्ट डीसीपी को लेटर सब्मिट किया है जिसमें टीचर्स ने मांग की है कि वो आईपीसी की धारा 162 के तहत प्रोफेसर को गिरफ्तार करें और जरूरी पूछताछ करें.

छात्रों का आरोप है कि यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ धाराओं 354 ए और 354 डी को एफआईआर में क्यों नहीं जोड़ा गया. छात्रों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस प्रोफेसर एके जोहरी को बचाने की कोशिश कर रही है. छात्रों ने पुलिस स्टेशन के बाहर भी प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि 9 छात्राओं ने लाइफ साइंस के प्रोफेसर पर अश्लील बाते करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

दरअसल प्रोफेसर अतुल जोहरी जेएनयू में लाइफ साइंस डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर जौहरी पर 9 छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर क्लास के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील बातें करते हैं और उनके साथ छेड़खानी करते हैं. इस मामले में स्टूडेंट्स पिछले 5-6 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले दिनों लापता हुई छात्रा पूजा कसाना ने भी प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाये थे. ये वही छात्रा है जिन्हें लेकर पिछले दिनों उनके माता पिता ने गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद छात्रा ने बताया था कि वो अपने रिश्तेदारों के घर गई थी.

केरल: विधायक के बेटे ने सांसद की पत्नी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दर्ज कराया केस

जेएनयू के प्रोफेसर पर छात्राओं ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज

Tags

Advertisement