जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से रिसर्च स्कॉलर छात्रा की लापता होने की खबरों पर पुलिस ने कहा कि छात्रा सही सलामत है. पीएचडी कर रही छात्रा ने खुद पुलिस को फोन कर के बताया है कि वो ठीक है. बता दें जेएनयू के छात्र नजीम अहमद लापता हुआ था जिसका आजतक पता नहीं चल पाया है. JNU student missing
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से रिसर्च स्कॉलर के लापता होने का एक और मामला सामने आया था. खबरों के मुताबिक गाजियाबाद की रहने वाली एक छात्रा पिछले चार दिनों से लापता थी. जिसके संबंध में छात्रा के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अब दिल्ली पुलिस का दावा है कि छात्रा सहीं सलामत है और वो अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है. इस मामले में संबंधित थाने के एसएचओ गगन भास्कर ने बताया कि छात्रा ने खुद फोन करके बताया कि वो सही सलामत है उसके लिए पुलिस परेशान ना हो. वो अपने रिश्तेदारों के यहां रह रही थी. छात्रा की सहीं सलामत होने की पुष्टि डीसीपी साउथ-वेस्ट मिलिंद डोमब्रे ने भी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रा का नाम पूजा कसाना बताया जा रहा है. यह छात्रा एमफिल लाइफ साइंसेज की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है.
छात्रा के पिता ने बताया कि पूजा से आखिरी बार 10 मार्च को बात हुई थी तब बेटी ने बताया था कि वो खाना खाने बाहर जा रही है. लेकिन जब अगले दिन फोन किया तो पूजा का फोन नहीं लगा. जिससे चिंतित होकर पिता ने जेएनयू पहुंचकर पूजा से मिलने का प्रयास किया. इसके बाद पिता ने प्रशासन से संपर्क किया, हालांकि प्रशासन भी इस मामले में जानकारी नहीं दे सका. जिसके बाद पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत यानि अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया है. लेकिन अब एसएचओ के मुताबिक स्कॉलर छात्रा मिल गई है.
The missing JNU girl student has been found, she says she had gone on her own and that she is fine: Delhi Police DCP Milind Dombre
— ANI (@ANI) March 15, 2018
बता दें इससे पहले जेएनयू का एक अन्य छात्र नजीब अहमद लापता हुआ था जिसे पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई है. नजीम अहमद को न ढूंढ पाने की नाकामयाबी को लेकर आए दिन प्रोटेस्ट हो रहे होते हैं.