नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से रिसर्च स्कॉलर के लापता होने का एक और मामला सामने आया था. खबरों के मुताबिक गाजियाबाद की रहने वाली एक छात्रा पिछले चार दिनों से लापता थी. जिसके संबंध में छात्रा के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अब दिल्ली पुलिस का दावा है कि छात्रा सहीं सलामत है और वो अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है. इस मामले में संबंधित थाने के एसएचओ गगन भास्कर ने बताया कि छात्रा ने खुद फोन करके बताया कि वो सही सलामत है उसके लिए पुलिस परेशान ना हो. वो अपने रिश्तेदारों के यहां रह रही थी. छात्रा की सहीं सलामत होने की पुष्टि डीसीपी साउथ-वेस्ट मिलिंद डोमब्रे ने भी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रा का नाम पूजा कसाना बताया जा रहा है. यह छात्रा एमफिल लाइफ साइंसेज की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है.
छात्रा के पिता ने बताया कि पूजा से आखिरी बार 10 मार्च को बात हुई थी तब बेटी ने बताया था कि वो खाना खाने बाहर जा रही है. लेकिन जब अगले दिन फोन किया तो पूजा का फोन नहीं लगा. जिससे चिंतित होकर पिता ने जेएनयू पहुंचकर पूजा से मिलने का प्रयास किया. इसके बाद पिता ने प्रशासन से संपर्क किया, हालांकि प्रशासन भी इस मामले में जानकारी नहीं दे सका. जिसके बाद पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत यानि अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया है. लेकिन अब एसएचओ के मुताबिक स्कॉलर छात्रा मिल गई है.
बता दें इससे पहले जेएनयू का एक अन्य छात्र नजीब अहमद लापता हुआ था जिसे पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई है. नजीम अहमद को न ढूंढ पाने की नाकामयाबी को लेकर आए दिन प्रोटेस्ट हो रहे होते हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…