4 दिन से लापता JNU छात्रा का सुराग मिला, दिल्ली पुलिस का दावा रिश्तेदार के यहां रह रही थी छात्रा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से रिसर्च स्कॉलर छात्रा की लापता होने की खबरों पर पुलिस ने कहा कि छात्रा सही सलामत है. पीएचडी कर रही छात्रा ने खुद पुलिस को फोन कर के बताया है कि वो ठीक है. बता दें जेएनयू के छात्र नजीम अहमद लापता हुआ था जिसका आजतक पता नहीं चल पाया है. JNU student missing

Advertisement
4 दिन से लापता JNU छात्रा का सुराग मिला, दिल्ली पुलिस का दावा रिश्तेदार के यहां रह रही थी छात्रा

Aanchal Pandey

  • March 15, 2018 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से रिसर्च स्कॉलर के लापता होने का एक और मामला सामने आया था. खबरों के मुताबिक गाजियाबाद की रहने वाली एक छात्रा पिछले चार दिनों से लापता थी. जिसके संबंध में छात्रा के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अब दिल्ली पुलिस का दावा है कि छात्रा सहीं सलामत है और वो अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है. इस मामले में संबंधित थाने के एसएचओ गगन भास्कर ने बताया कि छात्रा ने खुद फोन करके बताया कि वो सही सलामत है उसके लिए पुलिस परेशान ना हो. वो अपने रिश्तेदारों के यहां रह रही थी. छात्रा की सहीं सलामत होने की पुष्टि डीसीपी साउथ-वेस्ट मिलिंद डोमब्रे ने भी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रा का नाम पूजा कसाना बताया जा रहा है. यह छात्रा एमफिल लाइफ साइंसेज की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है.

छात्रा के पिता ने बताया कि पूजा से आखिरी बार 10 मार्च को बात हुई थी तब बेटी ने बताया था कि वो खाना खाने बाहर जा रही है. लेकिन जब अगले दिन फोन किया तो पूजा का फोन नहीं लगा. जिससे चिंतित होकर पिता ने जेएनयू पहुंचकर पूजा से मिलने का प्रयास किया. इसके बाद पिता ने प्रशासन से संपर्क किया, हालांकि प्रशासन भी इस मामले में जानकारी नहीं दे सका. जिसके बाद पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत यानि अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया है. लेकिन अब एसएचओ के मुताबिक स्कॉलर छात्रा मिल गई है. 

बता दें इससे पहले जेएनयू का एक अन्य छात्र नजीब अहमद लापता हुआ था जिसे पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई है. नजीम अहमद को न ढूंढ पाने की नाकामयाबी को लेकर आए दिन प्रोटेस्ट हो रहे होते हैं.

BSP के संस्थापक कांशीराम की 84वीं जयंती आज, मान्यवर ने ठुकरा दी थी अटल बिहारी बाजपेयी की राष्ट्रपति बनाने की पेशकश

टीटीवी दिनाकरण ने अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम नाम से बनाई नई राजनीतिक पार्टी, झंडे पर जयललिता की तस्वीर

Tags

Advertisement