JNU Entrance Final Answer Key Released: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम फाइनल आंसर की जारी, ntajnu.nic.in पर करें चेक

JNU Entrance Final Answer Key Released: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम की फाइनल आंसर की को जारी कर दिया गया है. उम्मीवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntajnu.nic.in पर जाकर इस आंसर की को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
JNU Entrance Final Answer Key Released: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम फाइनल आंसर की जारी, ntajnu.nic.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • June 23, 2019 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम की फाइनल आंसर की को जारी कर दिया है. जेएनयू एंट्रेंस परीक्षा देने वाले उम्मीवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntajnu.nic.in पर जाकर इस आंसर की को चेक कर सकते हैं. जेनयू में एडमिशन के लिए जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम JNUEE और कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम फॉर बायोटेक्नोलॉजी CEEB दो परीक्षाओं में बांटा गया था.

जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम के लिए इन परीक्षाओं को 27 मई से लेकर 30 मई के बीच आयोजित किया गया था. परीक्षाओं में 1,16,558 उम्मीदवारों ने 3,383 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 67,801 और महिलाओं की संख्या 48,751 थी.

जेएनयू फाइनल आंसर की को आप इस लिंक पर क्लिक कर सीधा देख सकते हैं.  JNU Entrance Exam Final Answer Key 2019

How to check JNU Entrance Exam Final Answer Key 2019:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntajnu.nic.in पर जाएं
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही JNUEE और CBEE लिंक पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आंसर की PDF फॉर्मेट में खुल जाएगी
  • इसके बाद आंसर की को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

एक छात्र ने जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को पत्र लिखकर आरोप लगया था कि एंट्रेंस एग्जाम के पेपर को लीक किया गया है, लेकिन जेएनयू और एनटीए ने एसे सभी आरोपों को नकार दिया. वहीं जेएनयू के छात्र इस बार परीक्षा में किए गए बदलाव के खिलाफ थे. छात्रों का था कि जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम को पहले कभी भी ऑनलाइन और ना ही MCQ के रूप में कराया गया था.

Indian Army Recruitment 2019: भारतीय आर्मी मेडिकल सर्विस में 150 एसएससी पदों पर वैकेंसी, amcsscentry.gov.in पर करें आवेदन

RRB NTPC Mumbai Admit Card 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी मुंबई सीबीटी-1 एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी www.rrbmumbai.gov.in

Tags

Advertisement