Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NIRF India Rankings 2018: देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में JNU पिछड़ी, IISc बेंगलुरु बेस्ट

NIRF India Rankings 2018: देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में JNU पिछड़ी, IISc बेंगलुरु बेस्ट

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने शिक्षा के क्षेत्र में देश के प्रमुख संस्थानों की लिस्ट जारी की है. भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में एक बार फिर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु पहले स्थान पर है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को दूसरा स्थान तो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को तीसरा स्थान मिला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतीय संस्थानों कि वैश्विक स्तर पर रैंकिंग सुधारना केंद्र सरकार का मकसद है. नीचे देखें देश की टॉप यूनिवर्सिटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और बेस्ट कॉलेज की लिस्ट.

Advertisement
Top-10-Universities-IISc
  • April 3, 2018 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने मंगलवार को 2018 के लिए नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया की रैंकिंग जारी की. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में देश भर के शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग लिस्ट जारी की. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु इस साल भारत की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी और दिल्ली का मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज के रूप में चुना गया. इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), मद्रास सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान के रूप में चुने गए.

टॉप 10 यूनिवर्सिटी में दूसरे स्थान पर जवाहरहल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), तीसरे स्थान पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) रहीं. बता दें कि इस बार मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा यह रैंकिंग 9 कैटेगरी में जारी की गई. अलग-अलग कैटेगरी में इस साल कुल 3,954 संस्थान थे. पिछले साल के मुकाबले इस बार मंत्रालय को 745 अधिक आवेदन मिले. पिछले साल भी IISc बेंगलुरु ने टॉप 10 यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया था.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार अच्छे संस्थानों की ऑटोनॉमी को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही इंस्टीट्यूशंस ऑफ एमिनेंस की घोषणा की जाएगी और इन्हें विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्थानों कि वैश्विक स्तर पर रैंकिंग सुधारना केंद्र सरकार का मकसद है. नीचे देखें टॉप संस्थानों की लिस्ट:

देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी:

  1. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु.
  2. जवाहरहल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), दिल्ली.
  3. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी.
  4. अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई.
  5. हैदराबाद यूनिवर्सिटी.
  6. जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता.
  7. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU).
  8. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर.
  9. सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी.
  10. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU).

टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूटः

  1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबाद.
  2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), बेंगलुरु.
  3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), कलकत्ता.
  4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), लखनऊ.
  5. आईआईटी (IIT), बॉम्बे.
  6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), कोझिकोड.
  7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर-मैनेजमेंट स्कूल.
  8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मैनेजमेंट स्कूल.
  9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मैनेजमेंट स्कूल.
  10. जेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट (XLRI).

टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट:

  1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास.
  2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), बॉम्बे.
  3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली.
  4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर.
  5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर.
  6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की.
  7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गुवाहाटी.
  8. अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई.
  9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), हैदराबाद.
  10. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई.

टॉप 10 कॉलेजः

  1. मिरांडा हाउस, दिल्ली.
  2. सेंट स्टीफंस, दिल्ली.
  3. बिशप हेबर कॉलेज, तिरुचिरापल्ली.
  4. हिंदू कॉलेज, दिल्ली.
  5. प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता.
  6. लोयोला कॉलेज, चेन्नई.
  7. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली.
  8. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली.
  9. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा.
  10. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई.

टॉप 3 लॉ इंस्टीट्यूटः

  1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
  2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  3. नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद

टॉप 3 मेडिकल कॉलेजः

  1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), दिल्ली.
  2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़.
  3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर.

BJP प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने जेएनयू छात्रों को बांटी विवादित मेजर गोगोई टीशर्ट

Tags

Advertisement