श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार देर रात 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए. परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 65 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं मेरिट लिस्ट में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है. 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र जम्मू-कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर […]
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार देर रात 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए. परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 65 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं मेरिट लिस्ट में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है. 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र जम्मू-कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
– सबसे पहले jkbose.nic.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर जाकर JKBOSE Jammu Kashmir Class 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
– यहां अपना रोल नंबर दर्ज, स्कूल कोड या फिर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
– अब आपके स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.
– नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके आप अपने रिजल्ट की कॉपी निकाल लें.
बता दें कि इस बार जम्मू-कश्मीर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 1,27,636 शामिल हुए थे. इसमें 82,440 विद्यार्थी पास होने में सफल रहे. पास होने वाले स्टूडेंट्स में 40045 छात्र और 42395 छात्राएं हैं. हार्ड और साफ्ट जोन में ये बोर्ड परीक्षा 1255 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.