Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JKBOSE 12th Result 2019 Jammu Division: जेकेबीओएसई 12वीं जम्मू डिविजन रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर करें चेक

JKBOSE 12th Result 2019 Jammu Division: जेकेबीओएसई 12वीं जम्मू डिविजन रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर करें चेक

JKBOSE 12th Result 2019 Jammu Division: जम्मू कश्मीर बोर्ड 12वीं (JKBOSE 12th Result 2019) कुछ ही देर में अनाउंस होने वाला है. जिसके बाद छात्रा जम्मू कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jkbose.ac.in कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
JKBOSE 12th Result 2019 Jammu Division
  • May 10, 2019 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर बोर्ड 12वीं (JKBOSE 12th Result 2019) का रिजल्ट आज शाम 6 बजे घोषित करने वाला है. परिणाम आने के बाद स्टूडेंट्स जम्मू कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jkbose.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र कई वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए देखिए पूरी वेबसाइट की लिस्ट जिसके जरिए छात्र आसानी से अपना रिजल्ट चेक सकते हैं.

जम्मू कश्मीर बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट आज 10 मई 2019 को घोषित होना है. जोकि आज शाम बजे तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट आने के बाद कई लाखों बच्चें अपना रिजल्ट चेक करेंगे जिसकी वजह से वेबसाइट अक्सर काम नहीं कर पाती. लेकिन छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है वे दूसरी अन्य वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. देखिए

1) www.jkbose.ac.in
2) www.jkboseresults.net
3) www.jkbose.gov.in
4) www.indiaresults.com
4) www.examresults.net

JKBOSE 12th Result 2019 Jammu Division: छात्र ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1. 12वीं कक्षा के छात्र सबसे पहले जम्मू कश्मीर बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर जाएं.
2. यहां आपको 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
3. इस लिंक में स्टूडेंट्स अपनी जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट करें
4. इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
5. छात्रा चाहे तो प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

गौरतलब है कि JKBOSE ने 12वीं रिजल्ट 2018, 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. 12 कक्षा के लिए 69982 छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति मिली थी. उस दौरान जेके बोर्ड ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे एक साथ घोषित कर दिए थे.

JKBOSE 12th Result 2019 Jammu Division: जेकेबीओएसई 12वीं जम्मू डिविजन का रिजल्ट मोबाइल और वेबसाइट jkbose.ac.in पर ऐसे करें चेक

JKBOSE 12th Result 2019 Jammu Division LIVE Updates: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज शाम 6 बजे होगा जारी, ऐसे करें चेक www.jkboseresults.net

Tags

Advertisement