जम्मू-कश्मीर SI भर्ती घोटाला: CBI ने 33 जगहों पर की छापेमारी, DSP और CRPF के दफ्तर में भी तलाशी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एंजेसी सीबीआई ने जम्मू, श्रीनगर,गांधीनगर, हरियाणा, बेंगलुरु, गाजियाबाद और दिल्ली समेत 33 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी हो रही है।

कब हुई थी भर्ती परीक्षा

बता दें कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने 27 मार्च को सब इंस्पेक्टर के 1200 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। जिसका परिणाम चार जून को जारी किया गया। इस भर्ती में 97 हजार युवाओं ने लिखित परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कुछ अभ्यर्थियों के अंकों पर सवाल उठाए गए थे। इसके बाद प्रदेशभर में इसमें जांच के लिए प्रदर्शन हुए।

दस जून को दिए थे जांच के आदेश

गौरतलब है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 10 जून को धांधली की जांच के आदेश दिए थे। भर्ती में धांधली के खबरें सरकार तक पहुंच चुकी थी। बता दें कि परीक्षा के लिए पेपर लीक हो गया। इसके लिए बड़े स्तर पर पैसे के लेनदेन की बात भी सामने आई। मामले की जांच के लिए उपराज्यपाल ने गृह सचिव आर के गोयल, कानून विभाग के सचिव अचल सेठी और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मनोज द्विवेदी को समिति में शामिल किया।

कब रद्द हुई भर्ती परीक्षा

वहीं, जांच की रिपोर्ट आने के बाद भर्ती परीक्षा को आठ जुलाई को रद्द कर दिया गया था और इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।

यह भी पढ़े- 

सोनाली फोगाट मामले की जांच को पूरा समर्थन: गोवा के मुख्यमंत्री  

सोनाली फोगाट मर्डर केस: सीबीआई जांच न होने पर कुलदीप बिश्नोई का बहिष्कार, खाप महापंचायत ने दिया अल्टीमेटम 

Tags

cbi raidscbi raids 30 bases in four states.भारतीय नौसेना में घोटालाcbi raids on lalu prasad housescbi raids on lalu prasad yadavcbi raids on lalu yadaved raids on arpita mukherjeeraid on Parth Chatterjeeraids on lalu prasad yadavraids on Lalu Yadavआईआरसीटीसी घोटाला
विज्ञापन