श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. राजौरी के दस्सल जंगल में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. अन्य आतंकियों को ढूंढने के लिए सुरक्षाबल फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बता दें कि इससे पहले मई में राजौरी में […]
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. राजौरी के दस्सल जंगल में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. अन्य आतंकियों को ढूंढने के लिए सुरक्षाबल फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बता दें कि इससे पहले मई में राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे.
दरअसल, आज सुबह सुरक्षाबलों की खबर मिली कि राजौरी जिले के दस्सल इलाके में कई आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरु किया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपनी ओर आते देखा तो उन्होंने जवानों पर गोलीबारी शुरु कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया. साथ ही पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने सील कर दिया है. अन्य आतंकियों की तलाश जारी है.
#WATCH | J&K | One terrorist killed in an encounter with security forces in Rajouri's Dassal forest area. A search operation is underway.
Security checks are being done.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IzfXtJ2xzw
— ANI (@ANI) June 2, 2023
गौरतलब है कि, इससे मई महीने की शुरुआत में राजौरी इलाके में ही एक आतंकी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. इस दौरान जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. हमले के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी. बता दें कि यह आतंकी हमला उस वक्त हुआ था जब एससीओ की बैठक के लिए कई देशों के विदेश मंत्री भारत में मौजूद थे.