• होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्लादेश में हिंदुओं से वसूला जा रहा जजिया टैक्स, iTV के सर्वे में भड़के लोग, मोदी सरकार सिखाये सबक!

बांग्लादेश में हिंदुओं से वसूला जा रहा जजिया टैक्स, iTV के सर्वे में भड़के लोग, मोदी सरकार सिखाये सबक!

नई दिल्ली: तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है. जिन हिंदुओ को धर्म के नाम पर मारा जा रहा है...

Mohammad Yunus
inkhbar News
  • August 17, 2024 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है. जिन हिंदुओ को धर्म के नाम पर मारा जा रहा है, कट्टरपंथी अब उन्ही से उगाही कर रहे है. उनसे औरंगजेब की तरह जजिया टैक्स वसूला जा रहा है. बांग्लादेश में बचे हुए हिंदुओं से अब कट्टरपंथी जमात प्रोटेक्शन मनी मांग रहे हैं. हिंदुओं से उनकी जमीन, मकान और दुकानें ना जलाने के लिए पैसा मांगा जा रहा है. इसके लिए कट्टरपंथियों ने बाकायदा रेट तय कर दिए है. संदेश दे दिया गया है कि अगर अपनी जमीन बचानी है तो पांच लाख टका दो वरना जिंदगी भी जाएगी और जमीन तो जाएगी ही. वहीं iTV ने इसको लेकर एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे, जिनका परिणाम चौकाने वाला आया है.

Q. बांग्लादेश में क्या अंतरिम सरकार कट्टरपंथियों के हाथों की कठपुतली बन गई है?

हाँ- 90.00%
नहीं- 8.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. पीएम मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के बीच बातचीत का असर क्या होगा?

हिन्दुओं पर हमले रुकेंगे- 56.00%
मंदिरों की सुरक्षा बढ़ेगी- 8.00%
हिन्दुओं का पलायन रुकेगा- 12.00%
कोई असर नहीं होगा- 24.00%

Q. यूनाइटेड नेशंस ने भी बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले की निंदा की है, यूनुस सरकार क्या एक्शन लेगी

हमला करने वालों को सज़ा- 36.00%
कट्टरपंथी गुटों को अल्टीमेटम- 3.00%
सेना करे मंदिरों की हिफ़ाज़त- 11.00%
इनमें से सभी- 46.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. कट्टरपंथी नेता मुहिउद्दीन रब्बानी ने बांग्लादेश में शरिया क़ानून लागू करने, मूर्तियाँ तोड़ देने की अपील की है? आपकी राय

इस्लामिक कट्टरपंथ ग़लत- 35.00%
तबाह हो जाएगा बांग्लादेश- 11.00%
रब्बानी को जेल में डालें- 13.00%
कट्टरपंथी गुटों को बैन करें- 36.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी