विपक्षी महाबैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा- पीएम पद के लिए अभी वैकेंसी नहीं

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने विपक्षी नेताओं की महाबैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल यहां विपक्षी पार्टियों की बैठक है, इस मीटिंग में पीएम पद के लिए कई नेता उम्मीदवार हैं और एक बैठक में यह तय नहीं हो पाएगा. मांझी ने कहा कि हम समझते हैं कि हिंदुस्तान में इस वक्त प्रधानमंत्री पद के लिए वैकैंसी नहीं है.

पटना में जुटेंगे विपक्ष के बड़े नेता

बता दें कि बिहार के पटना में कल होने वाली बैठक में देश के लगभग सभी बड़े विपक्षी नेता शामिल होंगे, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित वाम दलों के कई नेता हिस्सा लेंगे.

बीजेपी के खिलाफ बनेगी रणनीति

पटना में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ रणनीति तैयार होगी. पिछले दो लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना कर रही है कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां इस मीटिंग में भाजपा को हराने की लिए फॉर्मूला तैयार करेगी. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं का मानना है कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष का सिर्फ एक उम्मीदवार होने से भगवा पार्टी को हराया जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर सभी पार्टियां सहमत होंगी इस पर संशय है. क्योंकि कई क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने राज्यों में कांग्रेस की विरोधी है. ऐसे में कौन कितना समझौता करता है इस पर ही गठबंधन का भविष्य निर्भर है.

यह भी पढ़े-

दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहिए, विपक्षी एकता मीटिंग पर मायावती का हमला

Patna Opposition Meeting: विपक्षी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंची महबूबा मुफ्ती

Patna Opposition Meeting:नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे लालू यादव, 23 जून को विपक्षी नेताओं की होगी महाबैठक

Tags

Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवालHindustani Awam MorchaJitan Ram ManjhiLalu Yadav लालू यादवnitish kumar नीतीश कुमारno vacancy for the post of PMopposition meeting in patnaOpposition meeting in Patna पटना में विपक्ष की बैठकOpposition meeting विपक्ष की बैठकUddhav Thackeray उद्धव ठाकरे
विज्ञापन