RJD के साथ आए जीतन राम मांझी, बोले- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी

जीतन राम मांझी ने कहा कि हम पार्टी के सभी अध्यक्षों, साथियों की सलाह पर हमलोग महागठबंधन में शामिल हो गए है. उन्होंने यहां नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने गरीबों की परेशानी बढ़ाने वाले कई कदम उठाए. गरीबों को शराब के नाम पर जेल भेजा जा रहा है. जेलों में बंद लोगों में 99 परसेंट गरीब हैं.

Advertisement
RJD के साथ आए जीतन राम मांझी, बोले- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी

Aanchal Pandey

  • February 28, 2018 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना: बिहार की राजनीति में बुधवार को तेजी से उथल पुथल हुई. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात कर एनडीए छोड़ने का ऐलान कर सियासत में गहमागहमी पैदा कर दी. इसके साथ ही घोषणा की गई कि दोनों नेता गुरुवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर आधिकारिक घोषणा करेंगे. लेकिन हालात तेजी से बदले और बुधवार रात को ही तेजस्वी यादव जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे और दोनों नेताओँ ने हम पार्टी के महागठबंधन में शामिल होने की घोषणा की. उस वक्त मांझी के आवास पर हम के वरीय नेता वृशिण पटेल, महाचंद्र राम, राजद के रामचंद्र पूर्वे समेत अनेक दिग्गज नेता मौजूद रहे.

यहां ऐलान करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि हम पार्टी के सभी अध्यक्षों, साथियों की सलाह पर हमलोग महागठबंधन में शामिल हो गए है. उन्होंने यहां नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने गरीबों की परेशानी बढ़ाने वाले कई कदम उठाए. गरीबों को शराब के नाम पर जेल भेजा जा रहा है. जेलों में बंद लोगों में 99 परसेंट गरीब हैं. उनके घर में खाने के भी लाले पड़े हुए हैं. लेकिन सरकार शराब के नाम पर उन्हें जेल भेज रही है.

बालूबंदी पर नीतीश कुमार को घेरते हुए मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस गलत कदम से मजदूर भूखे मर रहे हैं. कोई उन्हें देखने वाला नहीं है. यह मामला हमने नीतीश कुमार के सामने उठाया तो हमारा ही मजाक उड़ाया गया आरक्षण को समाप्त करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरक्षण को 50 परसेंट किया जाए. गरीब लोगों को भी आरक्षण मिले. चाहे वे सवर्ण ही क्यों न हों. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी आरक्षण के समर्थक हैं.

मांझी ने कहा कि हम पार्टी के महागठबंधन में शामिल होने से बिहार के गरीब लोग काफी खुश हैं. बिहार में तीन सीटों के लिए होनेवाले उपचुनाव में महागठबंधन की जीत होगी. तीनों सीटों के लिए हम खुलकर प्रचार करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था काफी खराब है. मुजफ्फरपुर में महिला के साथ रेप किया गया. भागलपुर के दंगे में इन्वॉल्व लोगों को महिमामंडित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि डीजीपी बनाना ही था तो किसी एसएसी एसटी के अधिकारी को बनाया जाना चाहिए था. ​हमारे महागठबंधन में जाने से सामाजिक न्याय को बल मिलेगा.

मांझी के अलावा तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जीतनराम मांझी ने महागठबंधन में जाने का जो निर्णय लिया, उसका हम स्वागत करते हैं. उनका यह निर्णय बिहार के लोगों लाभदायक होगा. संघ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोहन भागवत कहते हैं कि आरक्षण को समाप्त कर दिया जायेगा. मांझी के आने से महागठबंधन और अधिक मजबूत होगा. बजट में भेदभाव किया जा रहा है. गरीब लोगों को जमीन नहीं दी जा रही है.

बिहार: अशोक चौधरी सहित चार MLC ने कांग्रेस छोड़ थामा जेडीयू का हाथ, जल्द होगा कैबिनेट विस्तार

बिहार में एनडीए को झटका, जीतन राम मांझी ने किया महागठबंधन में शामिल होने का एलान

Tags

Advertisement