JIPMER PG Admissions 2020: जेआईपीएमईआर में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 8 दिसंबर को होगा एग्जाम

JIPMER PG Admissions 2020, JIPMER Medical Post Graduate Course Admission ke liye Aavedan kaise karein: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, जेआईपीएमईआर में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट 2020 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए प्रवेश परीक्षा 8 दिसंबर को आोजित की जाएगी. जेआईपीएमईआर में प्रवेश चाहने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है. एग्जाम क्लियर करने वालों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा और कोर्स जनवरी 2020 से शुरू होगा.

Advertisement
JIPMER PG Admissions 2020: जेआईपीएमईआर में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 8 दिसंबर को होगा एग्जाम

Aanchal Pandey

  • September 18, 2019 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, जेआईपीएमईआर 8 दिसंबर 2019 को स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों (पीजी मेडिकल कोर्स)- एमडी और एमएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. प्रवेश के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को jipmer.edu.in पर जाकर आवेदन करने होंगे. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है. एग्जाम क्लियर करने वालों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा और कोर्स जनवरी 2020 से शुरू होगा.

JIPMER PG Admissions 2020 योग्यता: उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) द्वारा 12 महीने के अनिवार्य प्रशिक्षण के साथ मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होना चाहिए. आवेदक ने एमबीबीएस में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों.

JIPMER PG Admissions 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर एग्जाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें.
  • पॉप-अप बॉक्स पर क्लिक करें.
  • निर्देश पढ़ें, क्लोज पर क्लिक करें.
  • फॉर्म भरें, रजिस्टर पर क्लिक करें.
  • फॉर्म भरें, फोटो और दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • फीस का भुगतान करें.

JIPMER PG Admissions 2020 फीस: उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1,600 रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 1,200 रुपये और विदेशी नागरिकों के लिए 3,000 रुपये है. ओपीएच और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

बता दें कि जेआईपीएमईआर के अलावा नीट की मेडिकल परीक्षा में जल्द होने वाली है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, एनबीई 5 जनवरी को नीट- पीजी 2020 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पीजी के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. आवेदन पत्र नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.

Rajasthan Co-Operative Bank Recruitment 2019: राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक में 715 सीनियर मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और अन्य पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया

HSSC Clerk Exam 2019: एचएसएससी क्लर्क एग्जाम 2019 रद्द होने की खबर फर्जी, हरियाणा सीएमओ ने जारी की एडवाइजरी, hssc.gov.in पर देखें अपडेट्स

Tags

Advertisement