नई दिल्ली: मुंबई से लेकर पूरे देश में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम है. लोग बेसब्री से इसका इन्तज़ार कर रहे हैं, हो भी क्यों नहीं, हर वेडिंग इवेंट के आगे प्री-वेडिंग लग जाता है। मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी समरोह में देश-विदेश के मेहमानों को बुला रखा है। कुछ मेहमानों पर तो करोड़ो-करोड़ो रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है। दूसरी तरफ लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस हो रही है कि जियो का टैरिफ बढ़ाकर शादी का खर्च आम लोगों से वसूला जा रहा है.
जियो ने अपने टैरिफ में बेतहाशा वृद्धि की है। कीमत बढ़ने से जियो के ग्राहक निराशा नजर आ रहे। प्रीपेड, टॉपअप और पोस्टपेड प्लान मिलाकर जियो के कुल 19 प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की गई है। रिलांयस जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान जो पहले 155 रूपये का था अब वो 189 रूपये का हो गया है। अनंत अंबानी की शादी वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (बीकेसी) में 12 जुलाई को होने वाली है। बीकेसी के पास की सारे होटल्स के कीमतों में पाँच गुना इजाफा हुआ है। जो होटल में एक रात का किराया 13000रु. था, उसका रेट अचानक एक लाख रूपये तक पहुँच गया है। अब अगर किसी व्यक्ति को काम से मुंबई आना हुआ और उसके पास इतने पैसे न हो तब वह व्यक्ति क्या करेगा इन दिनों यह सवाल लोगों के ज़हेन में है।
लोगों का गुस्सा फूटा सोशल मीडिया पर
इन दिनों लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। एक वायल विडियो जो ऋषि पंडित कानपुर के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है। इस वीडियो में ऋषि यह कह रहे है की आप(अंबानी) की अमीरी दुनिया जान ही गई है। आप अपने बेटे की शादी हमारे पैसे से कर रहे है क्या? ऋषि ने विडियो में बढ़ते होटल के दाम, जियो के रिचार्ज में हुई बढ़ोत्तरी पर निराशा जताई है। सोशल मीडिया एक्स पर भी #boycott जिओ का ट्रेंड चलाया जा रहा है। कुछ तो यह भी कॉमेंट कर रहे है कि शादी कब होगी. इनकी शादी के पहले इंडिया क्रिकेट टीम डिप्रेशन से बाहर निकल गई, टी 20 विश्व कप भी जीत गई और तीन लोगों ने संन्यास भी के लिए टी 20 से लेकिन शादी नहीं हुई।
यूनुस ने सोमवार 16 दिसंबर को कहा कि बांग्लादेश में आम चुनाव अगले साल के…
एक महिला अपने ही घर में अपने पति के पीठ पीछे अपने प्रेमी के साथ…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक…
सोमवार को अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आरोपी पति आग…
शादी के समारोह के दौरान लड़की के मन में ढेरों ख्वाहिशें और भावनाएं उमड़ती हैं।…
अपना दल कमेरावादी की नेत्री पल्लवी पटेल को मंगलवार को भी यूपी विधानसभा में बोलने…