Jio Fiber Platinum 3999 Plan: रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च, 3999 रुपए के प्लैटिनम पैक में मिलेगी फ्री कॉल, इंटरनेट और 32 इंच का HD टीवी

Jio Fiber Platinum 3999 Plan: मुकेश अंबानी की रिलायंस का जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लॉन्च हो गया है. जियो ने नई सर्विस में 6 प्लान दिए हैं जिसमें 3999 रुपए का प्लैटिनम प्लान काफी शानदार बताया जा रहा है. जानेें क्या हैं जियो फाइबर के प्लैटिनम प्लान की खासियतें.

Advertisement
Jio Fiber Platinum 3999 Plan: रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च, 3999 रुपए के प्लैटिनम पैक में मिलेगी फ्री कॉल, इंटरनेट और 32 इंच का HD टीवी

Aanchal Pandey

  • September 5, 2019 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी की जियो का गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च हो गया है. इस सर्विस का लाभ लेने के लिए जियो 6 प्लान लाया है जिसकी कीमत 699 रुपए से शुरू होकर 8, 499 रुपए तक रखी गई है. इसके साथ ही 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड दी जा रही है. जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड को 6 प्लान में 3 हजार 999 रुपए की कीमत वाला प्लैटिनम  पैक भी शानदार बताया जा रहा है. 

क्या हैं जियो गीगा फाइबर के प्लैटिनम पैक की खासियतें
जियो गीगा फाइबर का प्लैटिनम पैक काफी बेहतरीन बताया जा रहा है. 3 हजार 999 रुपए की कीमत वाले इस पैक में ग्राहक को 1 Gbps की शानदार स्पीड मिल रही है. इसके साथ ही यूजर्स को 2500 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा. वहीं देशभर के किसी भी कोने में बात करने के लिए फ्री-वॉयस कॉलिंग सुविधा भी दी गई है. जियो गीगा फाइबर के गोल्ड प्लान की सबसे ज्यादा खास बात है कि इसमें ग्राहक को 32 इंच का एचडी टीवी मिलेगा.

रिलायंस जियो फाइबर का ब्रॉन्ज प्लान

रिलायंस जियो फाइबर के ब्रॉन्ज प्लान की कीमत 699 रुपये रखी गई है. इस प्लान में ग्राहकों को 100 mbps की स्पीड के साथ 100GB + 50GB डेटा भी दिया जा रहा है. वहीं यूजर्स को देश के किसी भी कोने में मुफ्त वॉयस कॉल सुविधा, टीवी वीडियो कॉलिंग सुविधा के साथ ही गेमिंग सपोर्ट दिया गया है.

रिलायंस जियो फाइबर का सिलवर प्लान

रिलायंस जियो फाइबर का सिलवर प्लान 849 रुपये की कीमत साथ पेश किया गया है. सिल्वर प्लान में ग्राहकों को 100 mbps की स्पीड और 200जीबी + 200जीबी डेटा दिया गया है. इसके साथ ही प्लान के तहत देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

रिलायंस जियो फाइबर का गोल्ड प्लान
रिलायंस जियो फाइबर के गोल्ड प्लान की 1,299 रुपये कीमत रखी गई जिसमें ग्राहकों को 250 mbps की स्पीड के साथ 500जीबी+ 250जीबी डेटा मिल रहा है. रिलायंस जियो फाइबर गोल्ड प्लान के तहत देश के किसी भी कोने में फ्री वॉयस कॉल, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

रिलायंस जियो फाइबर का डायमंड प्लान

रिलायंस जियो फाइबर के डायमंड प्लान की कीमत 2,499 रुपये है. जियो फाइबर डायमंड प्लान में ग्राहकों को 500 mbps की स्पीड के साथ 1250जीबी + 250जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ ही डायमंड प्लान के तहत देश के किसी भी कोने में फ्री वॉयस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग एंड कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

Jio Fiber Silver Plan 849 INR: रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान का हुआ ऐलान, जानें 849 रुपये के सिल्वर प्लान की पूरी डिटेल, टीवी वीडियो कॉलिंग का उठा सकेंगे फायदा

Reliance Jio Fiber Tariff Plan: रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा, जानें मंथली प्लान, कीमत, इंटरनेट स्पीड, रिचार्ज ऑफर समेत पूरी जानकारी

Tags

Advertisement