JIO All In One Plans: दीवाली से पहले रिलायंस जियो ने ग्राहकों को गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है. रिलायंस ने कस्टमर्स के लिए जियो ऑल इन वन प्लान पेश किया है जिसमें एक महीने का प्लान 222, 333 में दो महीने और 444 में 3 महीने का जबरदस्त प्लान दिया जा रहा है, जिसमें सेम नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 1000 फ्री कॉलिंग, 2 जीबी हर दिन डेटा, अमलिमिटेड मेसेज समेत अन्य सुविधाएं दी रही हैं. जानें क्या है रिलायंस जियो ऑन इन वन प्लान की और खास बातें.
JIO All In One Plans: रिलायंस जियो गीगाफाइबर के जरिये भारतीय बाजार में धमाका मचाने की तैयारी में लगी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो का नया ऑल इन वन प्लान पेश किया है. कंपनी का दावा है कि रिलायंस जियो ऑल इन वन प्लान मार्केट में मौजूद अन्य टेलिकॉम कंपनियों के डेटा और कॉलिंग प्लान्स से सस्ता है. दरअसल, रिलायंस जियो द्वारा हाल के दिनों में दूसरे नेटवर्क पर चार्ज वसूलने की घोषणा के बाद ग्राहकों में नाराजगी थी, जिसे दूर करने के लिए रिलायंस जियो ने हर महीने दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट टॉक टाइम देने की घोषणा की है. रिलायंस ने जियो ऑल इन वन प्लान के तहत ज्यादा डेटा का वादा किया है. पहले जहां ग्राहकों को हर दिन डेढ़ जीबी डेटा मिलता था. वहीं अब उन्हें 2 जीबी डेटा मिलेगा. रिलायंस जियो ऑल इन वन प्लान के जरिये रिलायंस इंडस्ट्रीज एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियों को और ज्यादा नुकसान करा सकती हैं.
रिलायंस द्वारा पेश नए जियो ऑल इन वन प्लान के तहत ग्राहकों को 222 रुपये में एक महीने वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड सेम नेटवर्क कॉलिंग, 2 GB हर दिन डेटा, 1000 मिनट अदर नेटवर्क कॉलिंग फैसिलिटी और एसएमएस समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. वहीं 333 रुपये वाले प्लान में दो महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड सेम नेटवर्क कॉलिंग, 2 GB हर दिन डेटा, 1000 मिनट अदर नेटवर्क कॉलिंग फैसिलिटी और एसएमएस समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
444 रुपये के प्लान में 3 महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड सेम नेटवर्क कॉलिंग, 2 GB हर दिन डेटा, 1000 मिनट अदर नेटवर्क कॉलिंग फैसिलिटी और एसएमएस समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. कंपनी ने एक और ऑफर दिया है जिसमें 111 रुपये देकर प्लान को अपग्रेड कराया जा सकता है. रिलायंस जियो ने दावा किया है कि रिलायंस जियो ऑल इन वन प्लान अन्य कंपनियों के कॉलिंग और डेटा प्लान से 20-25 फीसदी सस्ता है.
Also read ये भी पढ़ें- शाओमी रेडमी नोट 8 और नोट 8 प्रो मोबाइल फोन की पहली सेल शुरू, जानें कीमत ऑफर्स
WHAT’S UNIQUE ABOUT JIO ‘ALL-IN-ONE’ PLANS:
Simple & hassle-free plans: Easy to remember price points with services in one plan
COMPETITION COMPARISON:
WHEN COMPARED TO JIO’S EXISTING 1.5GB/DAY PLAN:
WHEN COMPARED TO JIO’S EXISTING 2GB/DAY PLAN: