नई दिल्ली. इन दिनों ठंड बढ़ रही है और कोहरा भी बढ़ रहा है. ऐसे में, रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक ज़रूरी खबर है. दरअसल, दिल्ली आने-जाने वाली कुछ ट्रेन को 21 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है. बता दें, ठंड नहीं बल्कि तकनीकी कारणों के चलते ट्रेन को रद्द किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जींद के पटेल नगर में कुछ तकनीकी कारणों के चलते हरियाणा में कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है, इसमें जींद रेलवे स्टेशन से सुबह 07:05 पर चलकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 04424, पांच दिसंबर से 21 दिसंबर तक रद्द कर दी गई है, ऐसे में यात्रा करने से पहले आप इन ट्रेन की लिस्ट ज़रूर चेक कर लें.
दरअसल, जींद के पटेल नगर में कुछ तकनीकी कारणों के चलते ट्रेन संख्या 04431 दिल्ली से रवाना होकर जींद आने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है, इस ट्रेन का संचालन जींद से जाखल तक पूर्व की तरह ही होता रहेगा, इसके अलावा, ट्रेन संख्या 04987 दिल्ली से जींद आने वाली ट्रेन भी कर दी गई है बता दें ये ट्रेन दिल्ली से सुबह 11:40 पर रवाना होकर जींद आती है, इसके साथ ही ट्रेन नंबर 04988 जींद रेलवे स्टेशन से शाम 03:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली ट्रेनों को भी 21 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 20409 और 20410 दिल्ली- भटिंडा 6 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रद्द कर दी गई है.
इसके अलावा, 15909 अवध- आसाम एक्सप्रेस हर शनिवार रद्द रहेगी, बता दें ये ट्रेन 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द कर दी गई है. वहीं 15910 अवध- आसाम एक्सप्रेस हर मंगलवार रद्द रहेगी, इसे 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.
हिमाचल के सीएम बने सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने कही ये बड़ी बात
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…