नई दिल्ली: अपने तीखे बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले गाजियाबाद जिले के लोनी से बीजेपी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने बागपत में एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। हिंदुओं के दरगाह जाने को लेकर नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि हिंदू धर्म के किसी भी शख्स को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि उस पर जिहादी दफ़न हैं। उन जिहादीयों ने कई महिलाओं पर जुल्म किया था। उन्होंने मंदिर में आने वालों का सनातनी टेस्ट करने और मंत्र पढ़वाकर खतना की जांच करने की भी बात कही है।
बीजेपी विधायक ने अपना बयान देते हुए कहा कि हिंदू देवताओं को मुस्लिम भी मानते हैं और अरब में मुस्लिम मकेश्वर महादेव जलाभिषेक करते हैं। अब आने वाले समय में जल्द ही भारत में मौलवी भी जलाभिषेक करते हुए दिखाई देंगे। । विधायक ने थूक और मूत्र जिहाद को बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरुओं बोलती बंद रहती हैं। लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने यह बातें बागपत में कही। वह जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के घर एक निजी कार्यक्रम में गए थे।
बीजेपी विधायक ने अपने बयान में आगे कहा कि अगर दरगाह पर जाकर हिंदू माथा पटकता है तो उससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती। विधायक ने आगे कहा कि ईश्वर के रूप अलग है पर ईश्वर एक है, लेकिन दरगाह के अंदर तो जेहादी दबे हुए हैं। हिंदुओं की आंख मौलियों ने कहा है तो खुल गई। तो कोई भी हिंदू वहां न जाए। मुस्लिम भगवान महादेव की खाड़ी देशों में पूजा कर रहे हैं। भोलेनाथ को मुस्लिम भी मान रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मौलवी में भगवान महादेव का अभिषेक करेंगे। पूरी दुनिया में सनातन का झंडा फहरेग।
गुर्जर ने आगे कहा कि उन्होंने मंदिर में आने वालों का सनातनी टेस्ट करने और मंत्र पढ़वाकर खतना की जांच करने की भी बात कही हैं। नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि अगर मंदिर में कोई संदिग्ध लगे तो उससे मंत्र बुलवाया जाए। यदि मंत्र ना बोल पाए तो फिर चेक किया जाए कि उसका खतना हुआ है या नहीं। मेरी विधानसभा लोनी में जिस तरह से जूस में मूत्र मिलाया गया। कार्यकर्ताओं ने हमारे विधानसभा में तो संदिग्ध लोगों की जांच शुरू कर दी है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी जो दोषी होंगे और उनको पुलिस से पकड़वाया जाएगा।
Also Read…
बेकाबू हुई भारत की सबसे बड़ी डायन, भारी टेंशन में मोदी, अब क्या लेंगे फैसला?
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…