अहमदाबादः गुजरात के नवनिर्वाचित विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पुणे के कोरेगांव-भीमा में जातीय हिंसा को लेकर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया है. जिग्नेश मेवाणी ने ट्विटर पर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उन्हें एक्टर बताया है. उन्होंने कहा कि ‘नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि भारत से सबसे अच्छा एक्टर होगा’. बता दें कि जिग्नेश मेवाणी ने पीएम मोदी का जो वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पीएम मोदी दलितों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर दुख जता रहे हैं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जिग्नेश मेवाणी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो इससे पहले भी मेवाणी ने 31 दिसंबर को भीमा-कोरेगांव में दिए गए भाषण में भी पीएम मोदी पर हमला किया था. जिग्नेश ने कहा था कि ‘गुजरात के बाद पूरे देश में हम 56 इंच के सीने को फाड़कर रख देंगे. इस देश के प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब उन्होंने ‘कर्मयोगी’ किताब लिखी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि सफाईकर्मियों को सफाई करने में आध्यात्मिकता का आनंद मिलता है. यही नवपेशवाई है. मैं प्रधानमंत्री जी से आह्वान करता हूं कि वह यहां आएं और दलितों के साथ एक दिन गटर में उतरें तथा नव पेशवाई का आनंद लें. इससे उन्हें पता चलेगा कि नव पेशवाई क्या है.
गौरतलब है कि पुणे में शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने वाले कोरेगांव-भीमा में भड़काऊ भाषण देने चलते जिग्नेश मेवाणी पर एफआईआर दर्ज की है. साथ ही जेएनयू में भारतविरोधी नारे लगाने के चलते चर्चा में आए उमर खालिद पर भी केस दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि जिग्नेश के साथ उन्होंने भी भड़काऊ भाषण दिया था जिसके चलते पुणे में हिंसा फैली थी.
यह भी पढ़ें- BR अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर का दावा, हिंदूवादी संगठन देश का माहौल खराब कर सरकार पर नियंत्रण करना चाहते हैं
महाराष्ट्र भीमा कोरेगांव हिंसाः जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद पर भड़काऊ भाषण के लिए FIR दर्ज
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…