रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल राधाकृष्णन ने हेमंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस बीच हेमंत सोरेन के सीएम बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का बयान भी सामने आ गया है. चंपई ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन को बधाई दी है.
झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने रांची में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत सोरेन को नई सरकार के गठन के लिए मैं बधाई देता हूं. हमें पूरी उम्मीद है कि वे सभी कार्यों को पूरा करेंगे. बता दें कि बुधवार को तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सीएम चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
बता दें कि हेमंत सोरेन के इस शपथ ग्रहण को काफी खास माना जा रहा है. क्योंकि 31 जनवरी 2024 को जिस राजभवन से हेमंत की गिरफ्तारी हुई थी, वहीं पर 156 दिन बाद हेमंत ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. मालूम हो कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने जनवरी में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हेमंत ईडी की हिरासत में राजभवन में पहुंचे थे, इस दौरान राज्यपाल को सीएम पद का इस्तीफा सौंपने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
Jharkhand: 5 महीने बाद जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में हाईकोर्ट ने दी जमानत
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…