Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रोपवे हादसे में अटके लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बच्ची का वीडियो देख रो पड़ेंगे

रोपवे हादसे में अटके लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बच्ची का वीडियो देख रो पड़ेंगे

रांची, झारखंड के देवघर में रोपवे में फंसे मासूमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच एक बच्ची के रेस्क्यू का बहुत ही मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची को कई सौ मीटर ऊंचे हवा में लटकी ट्रॉली से रस्सी के सहारे नीचे उतारा जा रहा है. 18 लोगों को […]

Advertisement
रोपवे हादसे
  • April 11, 2022 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

रांची, झारखंड के देवघर में रोपवे में फंसे मासूमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच एक बच्ची के रेस्क्यू का बहुत ही मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची को कई सौ मीटर ऊंचे हवा में लटकी ट्रॉली से रस्सी के सहारे नीचे उतारा जा रहा है.

18 लोगों को बचाया गया

झारखंड के देवघर में रोपवे में फंसे लोगों को निकालने के लिए लगातार पिछले 21 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 18 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है जबकि 2 की मौत हो गई है. बीते दिन शाम को करीब 5 बजे रोपवे में ट्रॉली पत्थर से टकराई थी जिसके बाद लोग हवा में ही लटके रह गए थे, अब तक 36 लोग 12 ट्रॉलियों में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं.

झारखंड रोपवे हादसा: सेना ने 18 लोगों को किया रेस्क्यू, अभी भी फंसे हुए है 30 लोग

मासूम बच्ची का वीडियो वायरल

रोपवे की ट्रालियों में फंसे लोगों के रेस्क्यू किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, इसी कड़ी में एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक बच्ची को कई सौ मीटर ऊंचे हवा में लटके ट्रॉली से रस्सी के सहारे नीचे आ रही है. वीडियो में बच्ची बड़ी ही निर्भीकता से रस्सी से नीचे उतरती नज़र आ रही है. बच्ची की रेस्क्यू के वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी लोगों को रोपवे से सही- सलामत बचा पाना बहुत ही चुनौती पूर्ण है.

खास बात है कि ट्रॉलियां करीब हजार मीटर की ऊंचाई पर अटकी हुई हैं. नीचे खाई है और दोनों तरफ पहाड़, ऐसे में लोग मन में भगवान का जाप करते हुए अपनी सलामती की दुआएं कर रहे हैं.

Advertisement