रांची: बिरसा मुंडा की जयंती पर आज देशभर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दौरे पर हैं. यहां खूंटी में पीएम मोदी ने भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई. साथ ही कई विकास परियोजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की गाथा हर देशवासी को प्रेरणा से भर देती है.
खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. इस यात्रा में सरकार मिशन मोड में देश के गांव-गांव जाएगी. हर गरीब, हर वंचित को सरकारी योजनाओं का लाभार्थी बनाया जाएगा.विकसित भारत के संकल्प का एक प्रमुख आधार है पीएम जनमन यानि पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, सैचुरेशन के सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बनेगी. पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान, विलुप्त होने की कगार पर खड़ी जनजातियों की रक्षा करेगा, उन्हें सशक्त करेगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर झारखंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, झारखंड अपनी खनिज संपदाओं के साथ-साथ जनजातीय समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए सुविख्यात रहा है. यहां के मेरे परिवारजनों ने देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है. राज्य के स्थापना दिवस पर मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…