रांची। झारखंड के दुमका में जिंदा जलाई गई अंकिता सिंह की रांची के रिम्ल अस्पताल में मौत हो गई है। वो पिछले पांच दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रही थी। आरोप हैं कि शाहरूख नाम के एक युवक ने उसे पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया। इसी बीच आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस कस्टडी के अंदर मुस्कराता नजर आ रहा है।
सनकी आशिक शाहरूख के वायरल हो रहे वीडियो में वो पुलिस गिरफ्त के अंदर बेशर्मों की तरह मुस्कराता नजर आ रहा है। अंकिता को जिंदा जलाने के बाद उसके चेहरे पर कोई शिकन और अफसोस नजर नहीं आ रहा है।
बताया जा रहा है कि शाहरूख अंकिता को फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था। उसने कहीं से अंकिता का नंबर ले लिया था। इसके बाद वो लगातार फोन करके परेशान कर रहा था। अंकिता ने कई बार शाहरूख को समझाया था कि वो उसे परेशान न करे, लेकिन वो नहीं माना। बाद में शाहरूख अंकिता को धमकी देने लगा कि मुझसे बात करों, नहीं तो मैं तुम्हें मार डालूंगा। अंकिता ने इस धमकी के बारे में अपने परिवार को भी बताया था, लेकिन इससे पहले वो कुछ कर पाते वारदात हो गई।
अंकिता की मौत को लेकर पूरे दुमका में लोगो के बीच उबाल है। घटना के बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने दुमका को बंद कराया। लोगों की मांग है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत सुनवाई कराकर आरोपी को जल्द फांसी दी जाए।
गौरतलब है कि, अंकिता की मौत के बाद से दुमका में तनाव बढ़ गया है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने शहर में धारा-144 लागू कर दी है। सभी चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। शहर में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…