Advertisement

Jharkhand: पुलिस का ED अधिकारियों को नोटिस, पूर्व CM हेमंत सोरेन ने कराई थी एफआईआर

रांची: झारखंड पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. पुलिस ने ED अधिकारियों को मार्च के तीसरे हफ्ते में जांच में शामिल होने के लिए कहा है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में रांची पुलिस ने […]

Advertisement
Jharkhand: पुलिस का ED अधिकारियों को नोटिस, पूर्व CM हेमंत सोरेन ने कराई थी एफआईआर
  • March 15, 2024 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

रांची: झारखंड पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. पुलिस ने ED अधिकारियों को मार्च के तीसरे हफ्ते में जांच में शामिल होने के लिए कहा है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में रांची पुलिस ने मार्च के तीसरे हफ्ते में नोटिस जारी कर ईडी अधिकारियों को जांच में शामिल होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने एफआईआर के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी और कोर्ट ने ED अधिकारियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश जारी किया था.

पूरा मामला

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से एसटी-एससी थाने में ED अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में रांची पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. ईडी के एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा और दो अन्य अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है. रांची पुलिस ने उन्हें CRPC की धारा 41(A ) के तहत नोटिस जारी किया और उनसे पूछताछ करने को कहा. नोटिस का जवाब रांची के गोंदा थाने में हाजिर होकर देना है। रांची पुलिस ने मामले में एक जांच अधिकारी भी नियुक्त किया है.

एसटी एससी थाने में दर्ज बयान में हेमंत सोरेन ने ED पर छवि खराब करने करने का आरोप लगाया गया था. 27 जनवरी को ED ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी. अपनी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले, हेमंत सोरेन ने रांची एसटी-एससी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें-

Karnataka: कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ FIR, नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement