झारखंड: Drugs Supply झारखंड की राजधानी रांची में एक लेडी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. सुचना के अनुसार महिला लोअर बाजार इलाके में घूम-घूमकर ड्रग्स तस्करी करती थी. आरोपी सुजाता सेन को पुलिस ने स्कूटी से भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ पकड़ा है. वह गिने-चुने ग्राहकों के लिए ही ड्रग सप्लाई करती थी.
पुलिस के पूछताछ के दौरान सुजाता ने बताया कि वह ड्रग सप्लाई का काम पिछले एक साल से ही करते आ रही है. महिला हमेशा स्कूटी में ड्रग्स भरकर रखती थी, ग्राहक के फ़ोन आने पर बताए जगह पर ही जाकर सप्लाई करती थी. वह ड्रग्स को बाजार से ऊंचे कीमत पर बेचती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला पकड़े जाने के डर से गिने-चुने लोगों को ही दवा देती थी.
सुजाता ड्रग सप्लाई बहुत चालाकी से सप्लाई किया करती थी, वह छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अपने स्कूटी में रखा करती थी. इससे किसी को भी उस पर शक ना हो. पुलिस के पूछताछ में महिला ने बताया की वह पहले ब्राउन शुगर की अवैध सप्लाई कारोबार में जुटी हुई थी. हालांकि, वह इस काम में पकड़ी नहीं गई थी.
लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि ड्रग्स तस्करी के मामले में वह पहले भी कईं बार गिरफ्तार भी हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी वह फिर से इस काम में जुट गई.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…