September 8, 2024
  • होम
  • Jharkjand news: निशिकांत दुबे का दावा, सीएम हेमंत सोरेन देंगें इस्तीफा, पत्नी संभालेंगी कमान

Jharkjand news: निशिकांत दुबे का दावा, सीएम हेमंत सोरेन देंगें इस्तीफा, पत्नी संभालेंगी कमान

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 1, 2024, 5:41 pm IST

नई दिल्लीः महुआ मोइत्रा पर खुलासा करने के बाद झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक और खुलासा कर दिया है। इस बार उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपने पद से इस्तीफा देंगे और उनकी पत्नी कल्पना कमान संभालेंगी। सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन को इस बात का डर है कि प्रवर्तन निदेशालय, जो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहा हैं। उन्हें अरेस्ट किया जा सकता है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष ने अपनी पत्नी को सीएम बनाने की योजना बनाई है।

एक विधायक ने दिया इस्तीफा

झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद दुबे ने कहा कि झारखंड के गांडेय से विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा दिया, उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ। उन्होंने एक्स पर लिखा कि राज्यपाल को कानूनी सलाह लेनी चाहिए। झारखंड विधानसभा का गठन 27 दिसंबर 2019 को हुआ। सरफराज अहमद का इस्तीफा 31 दिसंबर को हुआ। एक साल से कम समय में चुनाव नहीं हो सकता। ये पार्टी हेमंत सोरेन का नहीं शिबू सोरेन का है।

हेमंत सोरेन को सातवीं बार ईडी का नोटिस

केंद्रीय जांच एजेंसी ने सातवीं बार जब हेमंत सोरेन को धन शोधन निवारण अधिनियम मामले में पूछताछ के बुलाया है। वहीं सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि ईडी की जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट से संबंधित है। मामले में चौदह लोगों को अरेस्ट किया गया है।

ये भी पढ़ेः

Loksabha Election: क्या इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बन गई बात ? सोनिया गांधी के सामने उद्धव ने रखी नई मांग

Inkhabar Exclusive: 2024 में सचिन के घर गूंजेगी किलकारी! मां बनने वाली हैं सीमा हैदर?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन