नई दिल्लीः झारखंड के सीएम चंपई सोरेन दुमका के कमारधानी कॉम्पलेक्स में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वह दुमका के गांधी मैदान में दो फरवरी को झामुमो के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए नजर आए थे। सीएम चंपई सोरेन यहां संताल परगना के तीन जिले दुमका, देवघर और जामताड़ा के अबुआ आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र और प्रथम किस्त की ऑनलाइन पैसे भुगतान करने के बाद राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर जनता को एकजुट रहने की पहल की।
पूर्व सीएम के भाई व दुमका के विधायक बसंत सोरेन जब मंच पर संबोधन के लिए आए तो वह पहले कुछ बोल नहीं पाए। उसके बाद कुछ शब्द बोलकर चुप हो गए। उन्होंने कहा कि आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है और यह कहते-कहते फफक कर रोने लगे। फिर जब शांत हुए तो उन्होंने कहा कि वह बोल नहीं पा रहे, बाद में अपनी बातों को रखेंगे। तब उन्हें पीने के लिए पानी दिया गया और इसके बाद फिर उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि यह मंच और बड़े भाई हेमंत के बिना अधूरा लग रहा है।
जामा से झामुमो विधायक सीता सोरेन भी जब भाषण शुरू किया तो सबसे पहले यही कहा कि आज का मंच सूना है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हुई तो घिनौना खेल कर रही है। सीता सोरेम ने कहा कि झारखंड की जनता को हेमंत सोरेन की पूर्ववर्ती सरकार ने पीएम आवास के बदले अबुआ आवास देने का फैसला लिया है। आवास के लाभुकों को पहली किस्त की राशि आज जारी की जा रही है। इस योजना में घोटाले की कोई आशंका नहीं रहे इसके लिए उपायुक्त को गंभीरता से नजर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से सरकार को अस्थिर करने की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी क्योंकि हमसब एकजुट हैं।
ये भी पढ़ेः
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…