नई दिल्लीः देश में लोकसभा चुनाव के बीच सियासी सरगर्मियां तेज है। इसी बीच झारखंड में भाजपा और आजसू के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पुराने और स्वाभाविक गठबंधन के तहत लोकसभा में झारखंड के 13 सीटों पर भाजपा और एक सीट गिरिडीह में आजसू पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने एक्स पर बताया कि भाजपा और आजसू के साथ पुराने और स्वाभाविक गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में झारखंड के 13 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में भाजपा और एक संसदीय क्षेत्र गिरिडीह में आजसू पार्टी के उम्मीदवार को उतारने का निर्णय किया गया है।
अरुण सिंह ने लिखा कि यह गठबंधन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत, समर्थ भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि 4 जून को झारखंड के सभी 14 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य प्राप्त करेंगे।
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…