Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jharkhand News: भाजपा-आजसू की सीट शेयरिंग हुई तय, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव ?

Jharkhand News: भाजपा-आजसू की सीट शेयरिंग हुई तय, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव ?

नई दिल्लीः देश में लोकसभा चुनाव के बीच सियासी सरगर्मियां तेज है। इसी बीच झारखंड में भाजपा और आजसू के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पुराने और स्वाभाविक गठबंधन के तहत लोकसभा में झारखंड के […]

Advertisement
Jharkhand News: भाजपा-आजसू की सीट शेयरिंग हुई तय, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव ?
  • March 28, 2024 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः देश में लोकसभा चुनाव के बीच सियासी सरगर्मियां तेज है। इसी बीच झारखंड में भाजपा और आजसू के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पुराने और स्वाभाविक गठबंधन के तहत लोकसभा में झारखंड के 13 सीटों पर भाजपा और एक सीट गिरिडीह में आजसू पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने एक्स पर बताया कि भाजपा और आजसू के साथ पुराने और स्वाभाविक गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में झारखंड के 13 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में भाजपा और एक संसदीय क्षेत्र गिरिडीह में आजसू पार्टी के उम्मीदवार को उतारने का निर्णय किया गया है।

400 सीटें जीतेंगेः अरुण सिंह

अरुण सिंह ने लिखा कि यह गठबंधन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत, समर्थ भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि 4 जून को झारखंड के सभी 14 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य प्राप्त करेंगे।

Advertisement