रांची, रामनवमी के दिन झारखंड के देवघर में भयंकर रोपवे हादसा हो गया, रोपवे हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक दुर्घटना भी हो गई. रस्सी के सहारे एक महिला को रेस्क्यू किया जा रहा था, लेकिन रस्सी टूटने की वजह से महिला नीचे गिर गई. देवघर रोपवे हादसे में अबतक चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन महिला और एक युवक शामिल है. रस्सी टूटने की वजह से गिरने वाली महिला की पहचान देवघर के झौंसागढ़ी की रहने वाली शोभा देवी के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक त्रिकूट पर्वत रोपवे ट्राली नंबर 7 में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा था, इस दौरान एक महिला को रस्सी के सहारे निकाला जा रहा था. कमांडो महिला को ट्रॉली से निकालकर हेलीकॉप्टर में ऊपर की ओर ले जा रहे थे, लेकिन अचानक केबिन में धमाका हुआ, जिसकी वजह से महिला को हेलीकाप्टर से ऊपर लाने की बजाय, रस्सी के सहारे नीचे उतारा जा रहा था. इसी दौरान रस्सी में झटका लगा और रस्सी टूट गई, जिसकी वजह से महिला नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई.
बता दें देवघर रोपवे हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. रविवार को दो महिलाओं की मौत हुई, बीते दिन बेल्ट टूटने की वजह से एक युवक की मौत हुई और आज रस्सी टूटने की वजह से एक महिला की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस दौरान हुआ जब रोपवे पर नीचे से आ रही ट्राली ऊपर से जा रही ट्राली से टकरा गई. इस टक्कर में रोपवे पर सवार कई लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त दो दर्जन से अधिक ट्रालियां हवा में थी, जिसमें से कई लोगों को तुरंत आनन-फानन में सुरक्षित उतारा गया था, और बाकियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…