रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल राधाकृष्णन ने हेमंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान राजभवन में हेमंत के पिता और जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और I.N.D.I.A गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे.
आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार ने कब-कब झारखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है…
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. सबसे पहले वह 2 मार्च 2005 में राज्य के सीएम बने थे. हालांकि 10 दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई थी. इसके बाद 27 अगस्त 200 को शिबू सीएम बने. फिर 30 दिसंबर 2009 को तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली. तीनों कार्यकाल को मिला दें तो शिबू करीब 1 साल तक सीएम पद पर रहे हैं.
शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन भी तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. वे सबसे पहले 2013 में सीएम बने थे. इस दौरान उनका कार्यकाल करीब डेढ़ साल तक रहा था. इसके बाद दिसंबर 2019 में सोरेन दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. इस दौरान वे करीब चार साल तक पद पर रहे. फिर 4 जुलाई 2024 को हेमंत ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. गौरतलब है कि हेमंत जब 2013 में सीएम बने थे, तब उनकी उम्र सिर्फ 38 साल थी. ऐसे में उनके नाम राज्य का सबसे युवा सीएम होने का रिकॉर्ड है.
झारखंड में फिर हेमंत राज! जिस जगह हुई थी गिरफ्तारी वहीं ली सीएम पद की शपथ
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…