रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी महतो आज राज्य सरकार के मंत्री के तौर पर शपथ लेंगी. सत्ताधारी पार्टी झामुमो के नेता ने इस संबंध में जानकारी दी है. सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली यूपीए गठबंधन की सरकार में बेबी देवी अपने पति जगरनाथ महतो की जगह […]
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी महतो आज राज्य सरकार के मंत्री के तौर पर शपथ लेंगी. सत्ताधारी पार्टी झामुमो के नेता ने इस संबंध में जानकारी दी है. सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली यूपीए गठबंधन की सरकार में बेबी देवी अपने पति जगरनाथ महतो की जगह लेंगी. बता दें कि जगरनाथ महतो सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री थे. बीते दिनों बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया था. महतो के पास स्कूल शिक्षा के साथ साक्षरता और आबकारी विभाग भी था.
इससे पहले झामुमो की मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने जानकारी दी थी कि दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की जगह पर उनकी पत्नी बेबी महतो को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. बेबी महतो आज रांची में स्थित राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन के साथ ही यूपीए गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
बताया जा रहा है कि प्रदेश की डुमरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा बेबी देवी को अपना उम्मीदवार बना सकती है. बेबी देवी के पति जगरनाथ महतो इस सीट से लगातार चार बार विधायक रहे थे. 6 अप्रैल को महतो का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से यह विधानसभा सीट खाली है, जहां 6 अक्टूबर को उपचुनाव होगा.