Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस्लामिक राज्य बन रहा है झारखंड! 40 फीसदी बढ़ी मुस्लिम आबादी, खूब हो रहा धर्मांतरण

इस्लामिक राज्य बन रहा है झारखंड! 40 फीसदी बढ़ी मुस्लिम आबादी, खूब हो रहा धर्मांतरण

रांची/नई दिल्ली: बीजेपी के नेता अक्सर झारखंड में धर्मांतरण और राज्य के डेमोग्राफी में बदलाव की बात करते हैं. उनका दावा होता है कि आदिवासी पहचान वाला झारखंड अब मुस्लिम राज्य बनने की ओर है. इस बीच केंद्र सरकार की ओर से दाखिल हुए एक हलफनामे ने सभी को हिलाकर रख दिया है. इस हलफनामे […]

Advertisement
Hemant Soren-Muslim
  • September 12, 2024 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

रांची/नई दिल्ली: बीजेपी के नेता अक्सर झारखंड में धर्मांतरण और राज्य के डेमोग्राफी में बदलाव की बात करते हैं. उनका दावा होता है कि आदिवासी पहचान वाला झारखंड अब मुस्लिम राज्य बनने की ओर है. इस बीच केंद्र सरकार की ओर से दाखिल हुए एक हलफनामे ने सभी को हिलाकर रख दिया है. इस हलफनामे के अनुसार राज्य में मुस्लिम आबादी में करीब 40 फीसदी इजाफा हुआ है.

16 फीसदी घटी आदिवासी आबादी

बता दें कि झारखंड के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर एक जनहित याचिका दायर हुई थी. जिसके जवाब में केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में अपने शपथ पत्र को दाखिल किया. सरकार ने बताया कि झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल में आदिवासी आबादी में काफी गिरावट दर्ज हुई है. यहां आदिवादी आबादी 44 फीसदी से घटकर 28 फीसदी पर आ गई है.

इन दो कारणों से घट रहे आदिवासी

केंद्र सरकार ने संथाल परगना में आदिवासी आबादी के घटने की वजह भी बताई है. सरकार ने बताया कि यहां दो पर मुख्य कारणों से आदिवासी आबादी में गिरावट दर्ज की जा रही है. पहला कारण धर्मांतरण और दूसरा कारण पलायन. इसके साथ ही ईसाइयों की संख्या में भी वृद्धि की बात केंद्र के हलफनामे में है.

यह भी पढ़ें-

महिलाओं ने हिजाब पहना तो खैर नहीं! इस मुस्लिम देश ने कट्टरपंथियों के होश ठिकाने लगा दिए

Advertisement