रांची। झारखंड के दुमका में पेट्रोल से जला दी गई छात्रा अंकिता ने आखिरकार शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। बीते चार दिनों से रांची के रिम्स में भर्ती 16 वर्षीय अंकिता जिंदगी की जंग हार गई।
छात्रा की मौत की खबर मिलते ही दुमका में लोग आक्रोशित हो उठे। घटना के विरोध में शहर में दुकाने बंद कराई जाने लगी और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन होने लगे। बढ़ते तनाव को देखते हुए पूरे शहर पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है। शहर में धारा-144 लागू है।
बता दें कि, 23 अगस्त को शाहरूख नाम के एक युवक ने एकतरफा प्यार में खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर अंकिता के शरीर में आग लगा दी थी। जिससे अंकिता के शरीर का करीब 95 प्रतिशत हिस्सा जल गया। इसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अंकिता की मौत को लेकर पूरे दुमका में लोगो के बीच उबाल है। घटना के बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने दुमका को बंद कराया। लोगों की मांग है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत सुनवाई कराकर आरोपी को जल्द फांसी दी जाए।
गौरतलब है कि, अंकिता की मौत के बाद से दुमका में तनाव बढ़ गया है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने शहर में धारा-144 लागू कर दी है। सभी चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। शहर में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…