September 8, 2024
  • होम
  • झारखंड: मंच पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन हुईं भावुक, कहा-सोचा था आंसू रोक लूंगी लेकिन…

झारखंड: मंच पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन हुईं भावुक, कहा-सोचा था आंसू रोक लूंगी लेकिन…

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी ने कल्पना सोरेन ने आज यानी चार मार्च को राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है. गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापन दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने भावुक हो गईं और कहा कि सोचा था कि मैं आंसू रोक लूंगी. इस दौरान कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि ये दिल्ली में बैठते हैं, लेकिन इनका दिल नहीं धड़कता।

वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि बहुत ही भारी मन से आज आपके समक्ष में खड़ी हूं. एक मां के रूप में मेरी सासु और मेरे ससुरजी जो वृद्ध हो चुकी हैं. वह भी परेशान हैं. मैंने सोचा था कि आंसू को रोक लूंगी, लेकिन आप लोगों का प्यार देखकर आज जो ताकत मिल रही वह कभी सपने में भी नहीं सोचा था. इस दौरान जेल का ताला टूटेगा और हेमंत सोरेन छूटेगा का नारा भी कार्यकर्ता लगाते रहे थे।

हेमंत के खिलाफ रचा गया षडयंत्र

कल्पना सोरेन ने आगे भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि षडयंत्र रचकर उनको जेल का रास्ता दिखाया गया है. ऐसे लोगों की कितनी घटिया और ओछी सोच है जो लोग दिल्ली में रहते हैं, लेकिन उनके अदंर दिल धड़कता ही नहीं है. ये लोग दलित, आदितवासी और अल्पसंख्यक को कीड़ा समझते हैं उनकी सरकार है. हमारे जितने भी विधायक-कार्यकर्ता हैं उनसे यह प्रतीत होता है कि हमने उनको परास्त कर दिया है, लेकिन आने वाले वक्त में वोट के माध्यम से दिखाना है कि ये झारखंड कभी झुकेगा नहीं।

राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की रोजगार देने की नीयत नहीं

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन