Jharkhand: हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल ले सकते हैं सीएम पद की शपथ

रांची: झारखंड में चंपई सोरेन के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. हालांकि अभी तक राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ ग्रहण की तारीख नहीं दी है. लेकिन बताया जा रहा है कि कल यानी 4 जुलाई को रांची स्थित राजभवन में हेमंत सोरेन तीसरी बार सीएम पद शपथ लेंगे.

विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

इससे पहले बुधवार को राजधानी रांची में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. वहीं, चंपई सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कार्यकारी अध्यक्ष बनेंगे. बताया जा रहा है कि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन के सभी विधायकों मुख्यमंत्री आवास पर ही रहने को कहा गया है.

5 दिन पहले जेल से रिहा हुए CM हेमंत

गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 दिन पहले ही जेल से रिहा हुए हैं. उनकी रिहाई के बाद से ही झारखंड में सियासी हलचल तेज है. आज सीएम आवास पर सत्ताधारी गठबंधन की बैठक हुई. इस मीटिंग में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी के विधायक शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-

Jharkhand: 5 महीने बाद जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में हाईकोर्ट ने दी जमानत

Tags

Champai SorenChampai Soren resignshemant soreninkhabarjharkhandJharkhand newsJharkhand Politicsइनखबरचंपई सोरेनचंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा
विज्ञापन