झारखंड: अवैध खनन मामले में हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किले, ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

झारखंड: रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम सोरेन को समन भेजकर 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि इससे पहले ईडी सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर चुकी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने […]

Advertisement
झारखंड: अवैध खनन मामले में हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किले, ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

Vaibhav Mishra

  • November 2, 2022 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

झारखंड:

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम सोरेन को समन भेजकर 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि इससे पहले ईडी सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर चुकी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 8 जुलाई को पंकज और उसके व्यापारिक सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

समन भेजने की वजह?

बता दें कि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ एक लिफाफा लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लिफाफे में मुख्यमंत्री सोरेन के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक था। बताया जा रहा है कि दो चेक पर साइन भी किए गए थे। इसके साथ ही एक और सहयोगी प्रेम प्रकाश के घर से ईडी को दो एक-47 और 60 गोलियां मिली थी, ये हथियार मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात जवानों के नाम पर आवंटित किए गए थे।

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के हाथ छापेमारी में ऐसे सबूत लगे हैं जिससे पता चलता है कि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी अवैध खनन के मामले में फोन पर जिले के अधिकारियों को मुख्यमंत्री सोरेन के नाम पर डराते थे।

अवैध रूप से बनाई संपत्ति

गौरतलब है कि इसी साल मार्च महीने में ईडी ने पंकज मिश्रा और उसके सहयोगियों के खिलाफ पीएमएलए शिकायत दर्ज की थी। ईडी ने दावा किया था उन्होंने अवैध रूप से बड़ी संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पंकज और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छामेपारी कर कुल 37 बैंक खातों में जमा किए गए 11.88 करोड़ रूपये फ्रीज कर दिए थे। जांच एजेंसी को छामेपारी के दौरान 5.34 करोड़ रूपये कैश भी मिला था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement