रांची। झारखंड के देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। एयरपोर्ट के डीएसपी सुमन आनन की शिकायत पर ये मामला कुंडा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
31 अगस्त को गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके बड़े कनिष्क कांत दुबे, महिकांत दुबे, दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन प्रवेश करने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके जबरदस्ती एटीसी क्लीयरेंस लेने का आरोप हैं।
बता दें कि इसके साथ ही देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा के खिलाफ भी इसी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। डीएसपी की शिकायत के मुताबिक 31 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोग चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे। इसके बाद शाम में वापसी के दौरान दुबे समेत अन्य लोग जबरदस्ती एटीसी रूप में प्रवेश कर गए।
गौरतलब है कि देवघर एयरपोर्ट में अभी नाइट टेक ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है। डीएसपी शिकायत के मुताबिक, सांसद दुबे समेत अन्य लोगों ने जबरन एटीसी में प्रवेश किया। इसके बाद जबरन क्लीयरेंस लेकर सभी लोग चार्टर्ड प्लेन से वापस लौट गए।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…